Highlights
- करीब एक महीने बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे विराट कोहली
- टी20 विश्व कप 2021 के बाद फिर से आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान
- एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा मैच
Asia Cup 2022 IND vs PAK : 28 अगस्त 2022, ये वो तारीख है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। कितनी जल्दी ये तारीख आए और शाम हो, ताकि एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू हो। जब मैच शुरू हो जाएगा, उसके बाद क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, क्योंकि रोमांच तो अभी से अपने चरम की ओर पहुंचने के लिए तैयार है, जबकि मैच में अभी कुछ घंटे शेष है। एशिया कप भले 27 अगस्त से शुरू होना हो और भारत पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त जिसकी बात सबसे ज्यादा हो रही है, वो भारत पाक मैच और एशिया कप हैं। इसके बाद एक खिलाड़ी भी है, जिसकी बात खूब जमकर हो रही हैं, वो हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली। क्योंकि विराट कोहली करीब एक महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली के लिए ये मैच काफी खास होने वाला है, क्योंकि ये उनका 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा।
अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं पूर्व कप्तान कोहली
पूर्व कप्तान विराट कोहली अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनके लिए इससे बड़ी बात और क्या होगी कि वे अपना 100वां मैच पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली के लिए ये मैच और पूरा एशिया कप काफी खास होने वाला है, क्योंकि जिस तरह के फार्म से वे जूझ रहे हैं, उससे उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। इस बीच खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि विराट कोहली ने एशिया कप के लिए नया बल्ला भी तैयार कर लिया है, यानी वे पाकिस्तान के खिलाफ नए बैट के साथ मैदान में उतर सकते हैं। विराट कोहली के लिए अच्छा ये होगा कि उन्होंने पर्याप्त रेस्ट कर लिया है और वे कहां गलती कर रहे हैं, इसके बारे में उन्होेंने इस दौरान सोच विचार भी जरूर किया होगा। विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है, वे अपने 100वें मैच में जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे तो बड़ी पारी खेल सकते हैं, इसकी पूरी संभावना है।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 311 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 118 से भी ज्यादा का रहा है और औसत करीब 77 का है। यानी विराट कोहली की पसंदीदा विरोधी टीम पाकिस्तान ही है। इतना ही नहीं विराट कोहली जब पाकिस्तान के खिलाफ बाद में बल्लेबाजी करते हैं तो वे और भी खतरनाक हो जाते हैं। रनों का पीछा करते वक्त विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ तीन पारियों में 218 रन बना चुके हैं। इन चार पारियों में से तीन बार तो वे आउट ही नहीं हुए हैं। विराट कोहली का बल्ला भले इस वक्त कुछ खामोश हो, लेकिन वे ऐसे ही चेज मास्टर थोड़े ही कहे जाते हैं। इस बार भी विराट कोहली नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिछले दिनों कहा भी था कि एक बार विराट कोहली फार्म में आ गए और उनके बल्ले से 50 रन आ गए तो वे पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। पूरा हिन्दुस्तान उम्मीद करेगा कि विराट कोहली अपने सौवें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक विराट पारी खेले और टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाएं।