Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 'शतक' लगाएंगे विराट कोहली, बाबर आजम का रिकॉर्ड रन मशीन के आगे बौना

Asia Cup 2022, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 'शतक' लगाएंगे विराट कोहली, बाबर आजम का रिकॉर्ड रन मशीन के आगे बौना

Asia Cup 2022, IND vs PAK: विराट कोहली ने अभी तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50.12 की औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 26, 2022 7:47 IST, Updated : Aug 26, 2022 12:08 IST
विराट कोहली vs बाबर आजम
Image Source : INDIA TV विराट कोहली vs बाबर आजम

Highlights

  • विराट कोहली के नाम अभी तक 3308 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज
  • दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 100वां टी20 इंटरनेशनल खेलेंगे विराट कोहली
  • भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर

Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में होने वाले महामुकाबले में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। इस मुकाबले से पहले कई आंकड़े और पुराने रिकॉर्ड भी लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और रन मशीन विराट कोहली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उनके कई रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। साथ ही एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसके चलते वह दुबई में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ हर हाल में अपना शतक पूरा कर लेंगे।

जी हां, यह रिकॉर्ड है विराट कोहली के 100वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले का। किंग कोहली एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में उतरते ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की गिनती को पूरा कर लेंगे। इससे पहले उन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की 91 पारियों में 3308 रन बनाए हैं जिसमें 30 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं अक्सर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की उनसे तुलना की जाती है, तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2686 रन बनाए हैं। बाबर ने 26 अर्धशतक और एक शतक इस फॉर्मेट में लगाया है।

विराट कोहली और बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

Image Source : INDIA TV
विराट कोहली और बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

विराट कोहली vs बाबर आजम

विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार की जाती है। दोनों खिलाड़ियों टी20 आंकड़े आपके सामने हैं (ऊपर लिखित और ग्राफिक्स)। वहीं अगर औसत और स्ट्राइक रेट की बात करें तो कोहली लगभग हर मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटर से आगे हैं। कोहली अब तक 99 टी20 इंटरनेशन मैच खेल चुके हैं, वहीं बाबर आजम अभी तक इस फॉर्मेट में 74 मैच खेले हैं। रन तो विराट के ज्यादा हैं लिहाजा मैच भी ज्यादा हैं लेकिन विराट का औसत 50 पार है तो बाबर का औसत 45.52 का है। स्ट्राइक रेट में भी विराट 137.66 के साथ बाबर आजम (129.44) से आगे हैं। हालांकि विराट कोहली का फार्म पिछले कुछ दिन से उनसे रूठा है और बाबर अपने बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। इस लिहाज से बाबर के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी दर्ज है। वहीं रन मशीन कहे जाने वाले विराट नवंबर 2019 से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।

विराट कोहली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Image Source : INDIA TV
विराट कोहली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

विराट कोहली बनेंगे पहले ऐसे भारतीय

आपको बता दें विराट कोहली ने भारत के लिए इससे पहले 102 टेस्ट मैच और 262 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मैदान पर उतरते ही वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 मैच तक पहुंचने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 102 टेस्ट मैचों में 8074 रन बनाएं हैं जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 43 शतक और 64 अर्धशतक के साथ 12344 रन दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में किंग कोहली अभी तक 3308 रन बना चुके हैं।

Koo AppIndia ki team ka analysis. Asia cup aa Gaya hai bhaiyon…apun Chala UAE Aaj Shaam ko. Agli #AakashVani vahin se aayegi. Pitch report bhi share karunga. https://youtu.be/gYQ6zXzQB9Y

View attached media content

- Aakash Chopra (@cricketaakash) 26 Aug 2022

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement