Highlights
- ऋषभ पंत ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी से की मुलाकात
- पंत और आफरीदी की बातचीत ने जीता फैंस का दिल
- एशिया कप में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
Asia Cup IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में रविवार को एक दूसरे से भिड़ेंगे। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों पड़ोसी देशों के कई स्टार प्लेयर्स मैदान में जलवा बिखेरेंगे। लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर सकेंगे। हालांकि वक्त पर उनकी रिकवरी नहीं हो सकी पर वे एशिया कप के लिए दुबई में मौजूद पाकिस्तानी टीम के साथ बने हुए हैं।
ऋषभ पंत ने की चोटिल शाहीन आफरीदी से मुलाकात
फिलहाल भारत और पाकिस्तान के तमाम खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रहे हैं। अभ्यास सत्र के दौरान, भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मुलाकातें भी हुईं। खासकर शाहीन आफरीदी से कई भारतीय खिलाड़ियों ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। शाहीन से भेंट-मुलाकात के इस सिलसिले का हिस्सा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी थे। पंत और आफरीदी में जिस तरह से बातें हुईं उसने दोनों मुल्कों के तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
पंत-आफरीदी की बातचीत ने जीता सबका दिल
जब पंत मिले तब शाहीन आफरीदी ने मजाकिया लहजे में कहा, “यार मैं बस सोच रहा हूं कि आपकी तरह बैटिंग शुरू कर दूं, एक हाथ से छक्के लगाऊं।” इसका पंत ने बेहद मजेदार जवाब देते हुए कहा, “फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर। कंपलसरी है।”
ऋषभ पंत और शाहीन शाह आफरीदी के बीच हुई मुलाकात को आप नीचे दिए वीडियो में 1:10 मिनट काउंटर के बाद देख सकते हैं।
ऋषभ पंत से पहले शाहीन आफरीदी से मिलने वालों में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शामिल थे। चहल के बाद भारत के स्टार बैटर विराट कोहली ने भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से मुलाकात की। कोहली और आफरीदी की लगभग 30 सेकेंड की मुलाकात के दौरान दोनों में खूब बातें भी हुई।
बता दें कि शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। उन्हें छह हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है यानी वे एशिया कप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।