Highlights
- 10 महीनों के बाद आमने-सामने भारत और पाकिस्तान
- टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
- 28 अगस्त को एशिया कप 2022 के अभियान की शुरुआत करेंगी दोनों टीमें
Asia Cup 2022, IND vs PAK Preview: भारत और पाकिस्तान की टीमें लगभग 10 महीनों के बाद एक बार फिर आमने-सामने हैं। पिछली भिड़ंत दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर 2021 को टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी। भारतीय टीम उस मैच को कभी याद नहीं करना चाहेगी। इस बार मंच है एशिया कप का। एशिया कप 2022 में दोनों टीमें 28 अगस्त रविवार को होने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुआई में पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
एशिया कप 2022 में भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप ए में हैं। भारत 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंद्वीय पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबले खेलेगा। फिर 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम हॉन्ग कॉन्ग से टीम इंडिया का सामना होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से अफगानिस्तान और श्रीलंका के मैच से हुई। लेकिन हर किसी को इंतजार है तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का। इस मैच में टीम इंडिया 2021 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारने वाली टीम से काफी अलग है।
रोहित की टीम इंडिया विराट की टीम से कितनी अलग?
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त कप्तान विराट कोहली थे। उस टीम में कई समस्याएं थीं। नंबर चार की समस्या जारी थी लेकिन अब सूर्यकुमार यादव एक मजबूत विकल्प की तरह मौजूद हैं। टीम की मौजूदा समय में सबसे बड़ी ताकत ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी उस वक्त खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। इसके अलावा युजवेंद्र चहल टीम में नहीं थे। तेज गेंदबाज भी विकेट लेने में नाकामयाब साबित हो रहे थे।
इस बार टीम का कॉम्बिनेशन बिल्कुल अलग है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं उनका साथ देने के लिए बाएं हाथ के युवा स्टार अर्शदीप सिंह मौजूद हैं। टॉप ऑर्डर में हालांकि, राहुल, रोहित और विराट का फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय है, लेकिन सूर्या, पंत, हार्दिक और जडेजा की मौजूदगी से इस चिंता को भी काफी हद तक दूर किया जा सकता है। एशिया कप यूएई में है तो इस बार स्पिनरों का जादू दिख सकता है जिसके लिए टीम इंडिया के लीडिंग टी20 विकेट टेकर युजवेंद्र चहल को सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है।
पुराने रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले एशिया कप में 14 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से भारत ने 8, पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा भी रहा है। साथ ही टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत 2016 में हुई थी जब भारत ने मैच जीता था। वहीं दूसरी बार ही टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन भी हो रहा है। ऐसे में रिकॉर्ड में मजबूत भारतीय टीम के हौसले भी बुलंद होंगे।
इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
भारतीय टीम को पिछली हार जब पाकिस्तान से मिली थी तो कप्तान बाबर आजम और उनके साथी ओपनर मोहम्मद रिजवान का विकेट ही टीम इंडिया नहीं ले पाई थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के तेज गेंदबाज व स्पिनर सभी को विफल कर दिया था। इस बार भी भारत को इन दोनों खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा फखर जमां भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी की एक अहम कड़ी हैं। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की हार में जमां का महत्वपूर्ण योगदान था। साथ ही शाहीन अफरीदी टीम में नहीं हैं लेकिन उनकी जगह शामिल मोहम्मद हसनैन भी किसी से कम नहीं हैं तो भारतीय बल्लेबाजों को उनसे भी सावधान रहने की जरूरत है।
Asia Cup 2022, IND vs PAK Playing 11: कार्तिक या पंत किसी एक को जगह? भारतीय दिग्गज ने बताई अपनी प्लेइंग 11
दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।