Highlights
- भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
- ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह, दिनेश कार्तिक टीम में शामिल
- आवेश खान, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार समेत तीन पेसर शामिल
Asia Cup 2022 IND vs PAK Playing 11: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के उस हाईवोल्टेज मुकाबले की शुरुआत हो गई है जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था। दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला है। ग्रुप ए के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और भारत लक्ष्य का पीछा करते दिखाई देगा। इस मैच से पहले लगातार अटकलें थीं कि अंतिम-11 में किसे मौका मिलेगा, अब उस पर से भी पर्दा हट चुका है।
भारत की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि, दुर्भाग्यवश ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। साथ ही उन्होंने टॉस के समय यह भी बताया कि कि तीसरे पेसर के तौर पर आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान की टीम अपने प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बिना मैदान पर उतरी है। अफरीदी के टूर्नामेंट से पहले घुटने में चोट लगी थी और वह बाहर हो गए थे। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। नसीम शाह को आज डेब्यू का मौका मिला है। भारतीय टीम भी चोटिल जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बिना उतरी है।
यह हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।
बाद में बैटिंग करने वाली टीम होगी सफल!
दुबई के इस मैदान के एक दिलचस्प आंकड़े पर नजर डालें तो यहां खेले गए पिछले 15 मैचों में से 14 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यह आंकड़े सभी टी20 इंटरनेशनल के हैं। जिसमें से 14 मैचों में इस मैदान पर टीमों को चेज करते हुए जीत मिली। एक और खास बात यह सभी जीत 5 या इससे ज्यादा विकेट की रही हैं। वहीं इनमें 11 जीत तो 7 या उससे ज्यादा विकेट से मिली हैं। इसी में भारत की एक 10 विकेट से हार भी शामिल है जो पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप में पिछले साल मिली थी।