Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022, IND vs PAK Playing 11: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत किसी एक को जगह? भारतीय दिग्गज ने बताई अपनी प्लेइंग 11

Asia Cup 2022, IND vs PAK Playing 11: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत किसी एक को जगह? भारतीय दिग्गज ने बताई अपनी प्लेइंग 11

Asia Cup 2022, IND vs PAK Playing 11: एशिया कप 2022 में 28 अगस्त रविवार को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला। इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है इस पर अटकलें तेज हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 27, 2022 13:43 IST, Updated : Aug 27, 2022 18:54 IST
Asia Cup 2022, IND vs PAK Playing 11
Image Source : INDIA TV, PTI Asia Cup 2022, IND vs PAK Playing 11

Highlights

  • 28 अगस्त को एशिया कप के महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
  • भारत की प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक की जगह पर असमंजस
  • रोहित शर्मा और केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग

Asia Cup 2022, IND vs PAK Playing 11: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त 2022 से हो रही है लेकिन पूरी दुनिया को इंतजार है दूसरे मुकाबले का जो सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी? यह सवाल हर भारतीय फैन के जहन में है। इसका खुलासा तो इस हाईवोल्टेज मैच के टॉस के बाद ही होगा लेकिन उससे पहले प्लेइंग 11 को लेकर कई अटकलें लग रही हैं। भारतीय टीम के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज रहे वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग 11 का खुलासा करते हुए ट्विट पर शेयर किया है।

वसीम जाफर के मुताबिक भारत की प्लेइंग 11 में इस महामुकाबले के लिए ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक किसी एक को ही जगह मिलेगी। उनका यह भी कहना है कि अगर ऋषभ पंत खेलते हैं तो वह नंबर पांच पर ही बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसके अलावा उन्होंने दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी है। साथ ही उनकी प्लेइंग 11 में पांच बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या व रवींद्र जडेजा और 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाज शामिल हैं। 

यह है वसीम जाफर की प्लेइंग 11

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)

ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

Asia Cup 2022: टूर्नामेंट के फॉर्मेट, इतिहास, शेड्यूल, टीमों के स्क्वॉड से ग्रुप डिटेल्स तक, जानें सबकुछ एकसाथ यहां

अश्विन और कार्तिक पर असमंजस!

रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। दोनों की जगह पर असमंजस बरकरार है। लेकिन अगर तकनीकी तौर पर देखें तो आप दुबई, शारजाह और अबु धाबी के मैदानों पर तीन स्पिनर के साथ उतर सकते हैं। अगर आप तीन स्पिनर खिला रहे हैं तो जडेजा और चहल के साथ रविचंद्रन अश्विन से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता। निचले क्रम में जरूरत पड़ने पर अश्विन बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल दोनों लेग स्पिनर हैं तो ऐसे में दोनों का एकसाथ खेलना थोड़ा मुश्किल है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

Koo AppIndia ki team ka analysis. Asia cup aa Gaya hai bhaiyon…apun Chala UAE Aaj Shaam ko. Agli #AakashVani vahin se aayegi. Pitch report bhi share karunga. https://youtu.be/gYQ6zXzQB9Y

View attached media content

- Aakash Chopra (@cricketaakash) 26 Aug 2022

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement