Highlights
- एशिया कप में 28 अगस्त को खेला जाना है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण पहले ही बाहर
- अब मोहम्मद वसीम पर भी संकट, पीठ में दर्द के कारण स्कैन के लिए भेजे गए
Asia Cup 2022 IND vs PAK : एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उनके प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इस सदमे से पाकिस्तनी टीम अभी तक उबर नहीं पाई है। इस बीच अब ऐसा लगता कि पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। खबरें इस तरह की सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान के एक और गेंदबाज मोहम्मद वसीम भी एशिया कप के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। बताया जाता है कि मोहम्मद वसीम की पीठ में ट्रेनिंग के दौरान दर्द हो रहा था, इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। हालांकि उनके खेलने और न खेलने पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है।
पाकिस्तान के सामने प्लेइंग इलेवन बनाने का संकट
शाहीन शाह अफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ा संकट यही है कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी की कमान कौन संभालेगा। इस बीच ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहम्मद वसीम दुबई पहुंचने के बाद लगातार टीम के साथ हैं और प्रेक्टिस सेशन में भी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन गुरुवार को उन्हें पीठ दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। पाकिस्तान के इस मामले में कई खतरा मोल लेने के मूड में नजर नहीं आ रहा है, इसलिए अगर वे मैच फिट नहीं हुए तो उन्हें पहले मैच में रेस्ट दिया जा सकता है, जो 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है।
पाकिस्तान के युवा गेंदबाज हैं मोहम्मद वसीम
पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम अभी युवा गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उनके अब तक के करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें 17 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी की जगह पर मोहम्मद हसनैन को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है। शाहीन शाह अफरीदी अभी भी अपनी टीम के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के गेंदबाजी कोच शॉन टैट के साथ रिहैब कर रहे है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में एक ही दिन का वक्त बचा है, ऐसे में अगर मोहम्मद वसीम भी बाहर होते हैं तो ये पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा झटका होगा। मोहम्मद वसीम के खेलने और न खेलने पर फैसला उनकी स्कैन रिपोर्ट सामने आने के बाद ही किया जाएगा।