Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022, IND vs HKG Preview: हॉन्ग कॉन्ग को कमजोर आंकने की गलनी नहीं करना चाहेगा भारत, सुपर-4 के टिकट पर होगी नजर

Asia Cup 2022, IND vs HKG Preview: हॉन्ग कॉन्ग को कमजोर आंकने की गलनी नहीं करना चाहेगा भारत, सुपर-4 के टिकट पर होगी नजर

Asia Cup 2022, IND vs HKG Preview: भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला यह मैच ग्रुप ए का दूसरा मुकाबला है। भारत यहां जीत दर्ज कर सुपर-4 का टिकट पक्का करना चाहेगा।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 30, 2022 19:55 IST, Updated : Aug 30, 2022 19:55 IST
Asia Cup 2022, IND vs HKG Preview
Image Source : INDIA TV Asia Cup 2022, IND vs HKG Preview

Highlights

  • टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ेगा भारत
  • केएल राहुल के पास लय में लौटने का मौका
  • टीम के संयोजन में हो सकते हैं कुछ बदलाव

Asia Cup 2022, IND vs HKG Preview: एशिया कप 2022 के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे और आखिरी लीग मैच में बुधवार को हांगकांग के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट हॉन्ग कॉन्ग को बिल्कुल भी कमजोर आंकने की गलती नहीं करेगा लेकिन बल्लेबाजी क्रम या टीम संयोजन में बदलाव देखने को मिल सकता है। केएल राहुल के लिए यह लय में लौटने का सुनहरा मौका भी होगा। वहीं रोहित शर्मा की टीम के लिए ग्रुप ए का यह मैच नेट अभ्यास से कम नहीं होगा।

केएल राहुल के लिए अहम मौका?

हॉन्ग कॉन्ग की टीम में भारत और पाकिस्तान मूल के ही खिलाड़ी हैं जो इन दोनों देशों की प्रथम श्रेणी टीमों में भी शायद जगह नहीं बना पाते। हार्दिक पांड्या के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराने के बाद अब फोकस बल्लेबाजी अभ्यास पर होगा। राहुल ने इस साल पहला टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मैच खेला। वह बल्लेबाजी अभ्यास पर फोकस करना चाहेंगे। टी20 में 20 गेंद में 45 रन का महत्व 65 गेंद में नाबाद 90 जैसे स्कोर से अधिक होता है। पारी किस तरह से खेली गई है और मैच में उसकी क्या अहमियत है, इस पर जोर रहेगा। 

हॉन्ग कॉन्ग से रहना होगा सावधान?

भारत की नजरें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सही टीम संयोजन तलाशने पर भी हैं। हॉन्ग कॉन्ग के पास पाकिस्तान जैसे गेंदबाज तो नहीं है लेकिन उसे हल्के में भी नहीं लिया जा सकता क्योंकि एक अनजान टीम के प्रदर्शन को लेकर कयास नहीं लगाया जा सकता। कप्तान रोहित शर्मा ने साफतौर पर कहा है कि, प्रयोग जारी रहेंगे लिहाजा बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हैरानी का विषय नहीं होगा। विराट कोहली के लिए भी यह मैच बल्लेबाजी अभ्यास के लिए अच्छा होगा ताकि वह उस लय में लौट सकें जिसकी वजह से विरोधी टीमें उनसे आतंकित रहती हैं। 

भारतीय टीम में हो सकते हैं यह बदलाव!

पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके रोहित को भी अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी। देखना यह होगा कि रविंद्र जडेजा को चौथे नंबर पर उतारा जाता है या दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिलता है। पाकिस्तानी टीम में शाहीन शाह अफरीदी के नहीं होने के बावजूद भारतीय शीर्षक्रम कुछ खास नहीं कर सका। 

ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ भारत की शुरूआत से ही आक्रामक खेलने की रणनीति की असल परीक्षा होगी। युजवेंद्र चहल और जडेजा को आराम देकर इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को भी उतारा जा सकता है। 

Asia Cup 2022, India vs Hong Kong: भारत को रहना होगा सावधान, पिछली भिड़ंत में बाल-बाल बच गई थी टीम इंडिया

दोनों टीमें के स्क्वॉड पर एक नजर

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान । 

हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्कॉट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद , मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली । 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement