Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022, IND vs HKG HIGHLIGHTS: भारत ने हांगकांग को 40 रनों से रौंदा, सुपर 4 बनाई जगह

Asia Cup 2022, IND vs HKG HIGHLIGHTS: भारत ने हांगकांग को 40 रनों से रौंदा, सुपर 4 बनाई जगह

Asia Cup 2022, IND vs HKG HIGHLIGHTS: भारत ने हांगकांग को 40 रन से दी शिकस्त,अपने ग्रुप में दोनों मुकाबले जीत कर सुपर 4 में आसानी से की जगह पक्की।

Written By : Priyam Sinha Edited By : Ranjeet Mishra Published : Aug 30, 2022 19:02 IST, Updated : Aug 31, 2022 23:23 IST
Asia Cup 2022, IND vs HKG
Image Source : INDIA TV Asia Cup 2022, IND vs HKG

Asia Cup 2022, IND vs HKG HIGHLIGHTS: भारत ने अपने एशिया कप के दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रन से दी मात। इस जीत के साथ भारत ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए।  भारत की तरफ से मिडिल आर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यदाव ने तूफानी पारी खेली और मात्र 26 गेंदों में  68 रन ठोक दिए। दूसरे छोर से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी फॉर्म में लौटने के संकेत देते हुए 59 रन की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग ने 20 ओवरों में 152 रन बनाए। हांगकांग की तरफ से बाबर हयात ने 41 रन की पारी खेली इनके आलावा किंचित शाह और जीशान अली ने भी अच्छी पारी खेली। लेकिन वह मैच जीतने के लिए नाकाफी साबित हुई। शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

Latest Cricket News

Asia Cup 2022, IND vs HKG LIVE UPDATES: सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगी टीम इंडिया, हॉन्ग कॉन्ग से रहना होगा सावधान

Auto Refresh
Refresh
  • 11:03 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    भारत को मिली आसान जीत

    भारत ने हांगकांग को 40 रनों से दी मात। भारत ने मैच जीत है लेकिन हांगकांग ने दिल जीता है। हांगकांग भले ही मैच हार गया है, लेकिन हांगकांग ने बल्लेबाजी काफी अच्छी की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 192 रन बनाए। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 26 गेंदों में बनाए 68 रन और उनका साथ दिया विराट कोहली ने जिन्होंने 59 रन की नाबाद पारी खेली। हांगकांग ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए, हांगकांग की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन बाबर हयात ने बनाए। भारत इस जीत के साथ ग्रुप ए से सुपर 4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।  

     

  • 10:47 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    किंचित शाह आउट

    हांगकांग को भुवनेश्वर ने दिया पांचवा झटका। किंचित शाह के रूप में लिया मैच में आज अपना पहला विकेट। 30 रन बनाकर भुवी का शिकार बने किंचित शाह। हांगकांग का स्कोर 116/5  

  • 10:44 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    विराट कोहली की गेंदबाजी

    चलिए यह देख कर अच्छा लग रहा है विराट एक बार फिर से गेम को एन्जॉय कर रहे हैं।  विराट कोहली ने भारत के लिए 17वां ओवर। टी20 क्रिकेट में विराट ने 6 साल बाद की है गेंदबाजी। एक ओवर में विराट ने दिए छह रन।  

     

  • 10:38 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    भारत ने रिव्यु गंवया

    16वें ओवर में भारत ने एक एलबीडबल्यू की अपील पर रिव्यु लिया।  कप्तान रोहित शर्मा और विकेट कीपर ऋषभ पंत पूरे यकीन से अपील कर रहे थे।  पर अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया और इसके बाद कप्तान रोहित ने लिया डीआरएस। थर्ड अंपायर ने भी टीम इंडिया की अपील को ठुकरा दिया है।   

  • 10:33 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    आवेश खान को मिला विकेट

    आवेश खान ने एजाज खान को किया क्लीन बोल्ड। आवेश ने हांगकांग को दिया चौथा झटका। एजाज खान 14 रन बनाकर हुए आउट। हांगकांग का स्कोर 105/4 

  • 10:16 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    बाबर हयात आउट

    हांगकांग के स्टार बल्लेबाज बाबर हयात बने रविंद्र जडेजा का शिकार। 41 रन पर गंवाया अपना विकेट। हांगकांग का स्कोर 74/3 

  • 10:04 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    दस ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर

    भारत द्वारा दिए गए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी हांगकांग की पारी के दस ओवर हुए पूरे। दस ओवर में हांगकांग ने बनाए 65 रन। भारत को इन दस ओवरों में मिले दो विकेट। एक विकेट अर्शदीप सिंह को मिला और दूसरा रन आउट के रूप में जिसे रविंद्र जडेजा ने अंजाम दिया।  

  • 9:58 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग

    भारत के लिए सिरदर्द बनते जा रहे निजाकत खान को रविंद्र जडेजा की शानदार थ्रो ने किया रन आउट। छठे ओवर की आखिरी और फ्री हिट वाली गेंद को पॉइंट पर मार बैठे निजाकत खान और जडेजा के हाथों से रन चुराना चाहते थे। लेकिन ऐसा हो न सका और जडेजा की सटीक तेजतर्रार थ्रो ने बाबर हयात को पवेलियन की राह दिखा दी है। हांगकांग का स्कोर 51 रन पर दो विकेट।   

  • 9:37 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    रविंद्र जडेजा का पहला ओवर

    भारत की गेंदबाजी का चौथा ओवर डालने रविंद्र जडेजा आए हैं। जडेजा ने अपने पहले ओवर में मात्र एक रन दिया है।  चार ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर 22 रन पर एक विकेट।  

  • 9:35 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    भारत को पहली सफलता

    दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को मिला पहला विकेट। अर्शदीप सिंह ने यासीम मुर्तुजा को शार्ट बॉल पर कराया कैच आउट। शार्ट बॉल को पुल करने के चक्कर में 9 रन पर हुए आउट। हांगकांग का स्कोर 12/1 

  • 9:27 PM (IST) Posted by Intern Indiatv

    हांगकांग की पारी शुरू

    भारत ने हांगकांग को 193 का लक्ष्य दिया है। हांगकांग की तरफ से बल्लेबाजी की शुरआत कर रहे हैं यासीम मुर्तुजा और कप्तान निजाकत खान। भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान संभालेंगे स्विंग तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार।   

  • 9:13 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने 193 रनों का लक्ष्य रखा

    टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 45 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी की। 

  • 9:09 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक

    टी20 इंटरनेशनल में विश्व नंबर 3 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक बनाया।   

  • 9:01 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    विराट कोहली का अर्धशतक

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के बाद पहला अर्धशतक बनाया है। उन्होंने 40 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 150 रन हुए पूरे

    टीम इंडिया ने 150 रन के आकड़े को पार कर लिया है। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली क्रीज पर टिके हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 41 रन बनाए हैं।

  • 8:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 100 रन पूरे

    टीम इंडिया ने 13वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रनों के आकंड़े को पार कर लिया है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 8:32 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत का दूसरा विकेट गिरा

    94 रन के स्कोर पर राहुल के रूप में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए।  

  • 8:19 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    10 ओवर के बाद भारत का स्कोर

    10 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं। केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

  • 8:02 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    6 ओवर के बाद भारत का स्कोर

    पॉवरप्ले के 6 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए हैं। केएल राहुल 20 गेंदों पर 16 रन और विराट कोहली 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

  • 7:58 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत का पहला विकेट गिरा

    38 रन के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट रोहित के रूप में गिरा। रोहित ने 13 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए।  

  • 7:43 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    T20I के सबसे बड़े बल्लेबाज बनें रोहित

    रोहित शर्मा ने T20I में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 3500 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

      

  • 7:36 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    रोहित शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नया कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने T20I में 3500 रन पुरे कर लिए हैं।   

  • 7:34 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत की पारी शुरू

    टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आ चुके हैं। 

  • 7:15 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत की प्लेइंग XI

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग XI

    निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यासिम मुर्तजा, किंचित शाह, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर

     

  • 7:05 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारतीय टीम में एक बदलाव

    हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारतीय टीम में एक बदलाव, हार्दिक पंड्या की जगह ऋषभ पंत को मिली जगह

  • 7:02 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    हॉन्ग कॉन्ग ने जीता टॉस

    हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

  • 6:27 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    एशिया कप 2022 में भारत का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

    स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

  • 6:26 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग का स्क्वॉड

    निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।

  • 5:27 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    हॉन्ग कॉन्ग को हराया तो सुपर-4 में भारत

    आज के मैच में अगर भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को हराया तो वो ग्रुप-2 से सुपर-4 में पहुंचने वाला पहला देश बन जाएगा।

  • 5:26 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    पिछले मैच में भारत और हॉन्ग कॉन्ग का प्रदर्शन

    भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच पिछला मैच 2018 एशिया कप में खेला गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाए जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की पारी 259 तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। 

  • 5:23 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    भारत का हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

    भारत 2008 एशिया कप में ने रनों के लिहाज से हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने उसे 256 रन से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए थे जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की पूरी टीम 118 रन पर आउट हो गई थी। ये मैच कराची में खेला गया था।

  • 5:18 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड

    भारत ने अब तक हॉन्ग कॉन्ग का सिर्फ 2 बार सामना किया है। ये दोनों ही मुकाबले 50 ओवर फॉर्मेट में हुए और दोनों ही मैच में भारत को जीत मिली। भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच टी20 या टेस्ट फॉर्मेट में अब तक कोई मैच नहीं हुआ है।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत को हॉन्ग कॉन्ग से रहना होगा सावधान!

  • 7:12 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हॉन्ग कॉन्ग का पूरा स्क्वॉड

    निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।

  • 7:12 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टीम इंडिया का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

    स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

  • 7:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत में इस मुकाबले को ऑनलाइन कैसे देखें?

    अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर। इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत में टीवी पर कहां देखें ये मैच?

    भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप के इस अहम मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। यह मैच हिंदी अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।

     

  • 7:05 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कितने बजे शुरू होगा भारत और हांगकांग मैच?

    एशिया कप 2022 के ग्रुप ए का यह मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि इस मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा।

     

  • 7:05 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

     एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में बुधवार 31 अगस्त को भारत और हांगकांग की टीम आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement