Highlights
- भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था
- हांगकांग के साथ दूसरा मुकाबला
- ग्रुप ए में हैं दोनों टीमें
Asia Cup 2022, IND vs HK Live Streaming: एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में बुधवार को भारत और हांगकांग की टीम आमने-सामने होगी। भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीता था और अब उसकी निगाहें लगातार दूसरा मैच जीतकर सुपर 4 स्टेज में पहुंचने पर है। वहीं क्वॉलीफायर जीतकर आई हांगकांग की टीम अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। दोनों टीमें ग्रुप ए का हिस्सा हैं और टी20 फॉर्मेट में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। भारतीय टीम अपने पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह से हांगकांग को हलके में नहीं लेना चाहेगी। जबकि हांगकांग की टीम भी उलटफेर करने की कोशिश में रहेगी ऐसे में दोनों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं भारत और हांगकांग के इस मैच के प्रसारण और स्क्वॉड समेत सारी अहम जानकारियां...
कब खेला जाएगा एशिया कप में भारत और हांगकांग के बीच मैच?
भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप का चौथा मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा ये मुकाबला?
एशिया कप 2022 का यह मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा भारत और हांगकांग मैच?
एशिया कप 2022 के ग्रुप ए का यह मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि इस मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा।
भारत में टीवी पर कहां देखें ये मैच?
भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप के इस अहम मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। ये मैच हिंदी अंग्रेजी के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
IND vs HK: भारत को कल ‘बाबर’ से रहना होगा सावधान, एशिया कप टी20 में जड़ चुका है शतक
भारत में इस मुकाबले को ऑनलाइन कैसे देखें?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर। इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड पर नजर
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
हांगकांग:
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद