Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में किसे लगेगा ‘विजयतिलक’? पूर्व विश्व विजेता कप्तान ने कर दी भविष्यवाणी

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में किसे लगेगा ‘विजयतिलक’? पूर्व विश्व विजेता कप्तान ने कर दी भविष्यवाणी

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में किस टीम को जीत मिलेगी इसको लेकर सब कयास लगा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व विश्व विजेता कप्तान भी ने भी अपने विचार सामने रखे हैं जिसे जानना जरूरी है।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Aug 28, 2022 17:11 IST, Updated : Aug 28, 2022 17:11 IST
Rohit Sharma, Babar Azam
Image Source : TWITTER Rohit Sharma, Babar Azam

Highlights

  • एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
  • भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ करेंगे एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत
  • दुबई में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

Asia Cup 2022, Kapil Dev on IND vs PAK: एशिया कप 2022 के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे का सामना करने के लिए कमर कस चुकी हैं। ये दोनों आर्च राइवल्स इस साल पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगे। इन दोनों ने पिछली बार एक दूसरे का मुकाबला 2021 टी20 वर्ल्ड कप में किया था जब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम को दुबई के उसी मैदान पर एकबार फिर से पाकिस्तान का सामना करना है। टी20 वर्ल्ड कप में मिली उस हार के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव हुए। अब टीम के पास एक नया कप्तान है। एशिया कप के इस महामुकाबले में टीम की कमान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा के हाथों में होगी और वे कई क्वॉलिटी तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेंगे।  

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले साल मिली हैरान करने वाली हार के शिकंजे से खुद को बाहर करने की कोशिश करेगी। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि बेशक पेपर पर भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है पर रिजल्ट का फैसला मैदान पर होने वाले प्रदर्शन से होगा। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ठीक इसी तरह बेहतर नजर आ रही थी।

कपिल ने यूट्यूब चैनल अनकट पर कहा, “आप टी20 में किसी भी चीज को लेकर भरोसे से नहीं कह सकते। आप वनडे में कुछ हद तक बता सकते हैं पर टी20 में रिजल्ट की संभावना के बारे में कहना बहुत मुश्किल है। मैं ये कह सकता हूं कि हमारी टीम में अनुभव है और ये बेहतर है, लेकिन हम बेहतर तो पिछली बार भी थे। कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है।”

पूर्व विश्वकप विजेत कप्तान ने कहा, “अगर आप आंकड़ों और खिलाड़ियों की बाते करें तो भारतीय टीम काफी अच्छी है। लेकिन सब इस पर निर्भर करता है कि आप उस खास दिन पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।”

इससे पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिछली हार का जिक्र करते हुए कहा था कि इससे टीम इंडिया को काफी तकलीफ हुई थी पर अब रविवार के मुकाबले से नई शुरुआत होगी। उन्होंने आगे कहा कि वे हार की बात करते हैं क्योंकि इससे टीम में सुधार होता है। पिछली हार अक्टूबर 2021 में मिली थी जिसके गुजरे एक लंबा अरसा हो चुका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement