Highlights
- बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 1 सितंबर को खेला जाएगा मुकाबला
- जीतने वाली टीम को मिलेगा एशिया कप सुपर 4 का टिकट
- दोनों ही टीमों को अफगानिस्तान के खिलाफ करना पड़ा था हार का सामना
ASIA CUP 2022 BAN vs SL Special XI: एशिया कप में पांचवा मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला हारकर यहां तक पहुंची है। ग्रुप बी में इन दो आर्च राइवल के बीच जो भी टीम मैच जीतेगी वह एशिया कप के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा। बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों हो टीमों को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी। जबकि बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था।
एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका के रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अब तक कुल 14 बार एशिया कप टूर्नामेंट खेला जा चुका है जिसमें से 5 बार श्रीलंका ने जीता है। सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने के मामले में श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। वहीं बांग्लादेश की टीम ने एक भी बार यह टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऐसे में श्रीलंका पर इस टूर्नामेंट में अच्छा करने का दबाव होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मारो वाली स्थिति है। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों की स्पेशल प्लेइंग इलेवन पर।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच की स्पेशल इलेवन
- बल्लेबाज: पाथुम निसानका, अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम
- विकेटकीपर: कुसल मेंडिस
- ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन (उपकप्तान), महामुदुल्लाह, दासुन शनाका, मेहदी हसन
- गेंदबाज: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश थीक्षणा , तस्कीन अहमद
अगर आप फैनटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के मैच में एक स्पेशल इलेवन बनाना चाहते हैं। तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप वानिंदु हसरंगा को कप्तान और शाकिब अल हसन को उपकप्तान बना सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असलंका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, पथिराना, दिलशान मदुशंका
बांग्लादेश: नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान