Highlights
- जून जुलाई 2023 में हो सकता है एफ्रो एशिया कप का बड़ा आयोजन
- भारत, पाक, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
- दूसरी टीम से खेल सकते हैं दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या के खिलाड़ी
Asia Africa XI Series Date and Time : इस वक्त एफ्रो-एशिया कप की खूब चर्चा हो रही है। हो भी क्यों ना। आखिर इसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि अगर इस बार ये सीरीज हुई तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, मोहम्म्द रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले साल 2007 में ये सीरीज हुई थी, तब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम से खेले भी थे। लेकिन इसके बाद भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्ते इतने तल्ख हो गए कि आपसी सीरीज होनी ही बंद हो गई। अब भारत और पाकिस्तान के बीच केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही मुकाबले खेले जाते हैं।
साल 2007 में खेले थे तीन मैच
एशिया अफ्रीका XI सीरीज में एशियाई टीम से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी खेल सकते हैं। इससे पहले साल 2007 में वन डे फॉर्मेट में इस सीरीज के तीन मैच खेले गए थे। तब भारतीय टीम की ओर से सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और जहीर खान खेले थे, वहीं पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद आसिफ खेले थे। श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या, परवेज माहरूफ और महेला जयवर्धने भी टीम में थे। वहीं अफ्रीकन टीम की बात करें तो उस टीम से एबी डिविलियर्स, स्टीव टिकोलो, मार्क बाउचर, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्केल, शॉन पोलॉक खेलते हुए दिखे थे। इसी सीरीज में कुल मिलाकर तीन मैच हुए थे। सभी मैच एशिया 11 ने जीते थे। पहला मैच एशिया 11 ने 34 रन से जीता था, वहीं दूसरा मैच 31 और तीसरा मैच 13 रन से जीता था।
एशिया XI की कमान महेला जयवर्धने के हाथ में थी
बड़ी बात ये भी थी कि इतने बड़े बड़े दिग्गज होने के बाद भी एशिया 11 की कमान श्रीलंका के महेला जयवर्धने के हाथ में वहीं अफ्रीका 11 की कमान जस्टिन कैंप ने संभाली थी। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इस बार टूर्नामेंट 50 ओवर का होगा या फिर 20 ओवर का। जब पहले ये टूर्नामेंट हुआ था, तब 20 ओवर इतना फेमस नहीं हुआ था, दुनिया भर के दिग्गज 50 ओवर का मैच ही खेला करते थे, लेकिन तब से लेकर अब तक काफी दुनिया बदल गई है। ऐसे में हो सकता है कि इस बार ये 20 ओवर के फॉर्मेट पर खेला जाए।
जल्द लिया जा सकता है इस पर फैसला
बता दें कि फोर्ब्स डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सीरीज जून-जुलाई 2023 में खेली जा सकती है। यानी आईपीएल 2023 के तुरंत बाद। आईपीएल 2023 का आयोजन अप्रेल मई से लेकर जून तक चल सकता है, इसके बाद ये सीरीज संभावित है। हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है कि टूर्नामेंट कब और कहां होगा। खबर है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह, अफ्रीकी क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष सुमोद दामोदर और विकास समिति के एसीसी अध्यक्ष महिंदा वल्लीपुरम के बीच चर्चा चल रही है, जो आईसीसी बोर्ड में एसोसिएट सदस्य निदेशक भी हैं। दामोदर भी एफ्रो-एशिया कप के तहत भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एक टीम में लाने की संभावना के बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं।