Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ब्रेंडन टेलर के मैच फिक्सिंग खुलासे के बाद अश्विन ने दी प्रतिक्रिया

ब्रेंडन टेलर के मैच फिक्सिंग खुलासे के बाद अश्विन ने दी प्रतिक्रिया

टेलर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दावा किया कि भारतीय व्यवसायी ने उन्हें भारत में ‘प्रायोजक’ दिलाने और जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट की संभावित योजना पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 25, 2022 12:15 IST
ब्रेंडन टेलर (फाइल...
Image Source : GETTY ब्रेंडन टेलर (फाइल फोटो)

Highlights

  • अश्विन ने कहा कि यह खुलासा सभी के लिये आंख खोलने वाला है
  • टेलर ने बताया कि 2019 में एक भारतीय बिजनेसमैन ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के लिए ब्लैकमेल किया था

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने सोमवरा को एक भारतीय बिजनेस मैन द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के लिये ‘ब्लैकमेल’ करने का खुलासा किया है। टेलर के इस खुलासे के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने प्रतिक्रिया दी है। अश्विन का कहना है कि यह खुलासा सभी के लिये आंख खोलने वाला है और ऐसे में जब कोई अन्य विकल्प पर दांव लगाना हो तो वहां से चुपचाप निकलने में ही भलाई है। 

टेलर ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया उनसे 2019 में एक भारतीय व्यवसायी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिये संपर्क किया था तथा इसकी रिपोर्ट देर से करने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) उन पर कई वर्षों का प्रतिबंध लगा सकती है। 

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का पोस्टमार्टम! टीम इंडिया क्यों हुई फेल?

अश्विन ने इस संदर्भ में ट्वीट किया, ‘‘जागरूकता फैलाओ। पोकर टेबल पर हमारे सामने वाला व्यक्ति हमें दांव लगाने या छोड़ने का विकल्प देता है। ऐसे में टेबल छोड़ना ही महत्वपूर्ण है। ईश्वर ब्रेंडन और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।’’ 

टेलर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दावा किया कि भारतीय व्यवसायी ने उन्हें भारत में ‘प्रायोजक’ दिलाने और जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट की संभावित योजना पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था। 

उन्होंने इस व्यवसायी  के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि उन्हें अक्टूबर, 2019 में 15,000 डॉलर की पेशकश की गयी थी।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement