Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज हारने के बाद एशले जाइल्स ने की इंग्लैंड क्रिकेट में व्यवस्थित बदलाव की मांग

एशेज हारने के बाद एशले जाइल्स ने की इंग्लैंड क्रिकेट में व्यवस्थित बदलाव की मांग

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने इंग्लिश क्रिकेट में व्यवस्थित बदलाव की मांग की है।

Reported by: Bhasha
Updated : January 05, 2022 13:20 IST
Ashley Giles, England vs Australia, cricket, Ashes, sports, cricket
Image Source : GETTY Ashley Giles

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढत बना ली है
  • एशले जाइल्स ने इंग्लिश क्रिकेट में व्यवस्थित बदलाव की मांग की है

ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में हार के लिये माफी मांगते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने इंग्लिश क्रिकेट में व्यवस्थित बदलाव की मांग की है लेकिन कहा कि बड़े पैमाने पर छंटनी टेस्ट क्रिकेट में टीम के खराब फॉर्म से निजात पाने का तरीका नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढत बना ली है। 

जाइल्स ने ‘बीबीसी स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘मैं एशेज सीरीज हारने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं । हम माफी ही मांग सकते हैं । मैं जानता हूं कि लोग बहुत नाराज होंगे । पिछले 34 साल से हम आस्ट्रेलिया जा रहे हैं और एक ही बार (2010-11) जीते हैं ।’’ 

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG 4th Test Ashes: बारिश से बाधित रहा पहले दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर बनाए 126 रन

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं । नब्बे के दशक में इस तरह के परिणाम को स्वीकार कर लिा जाता था लेकिन उसके बाद से हमने ऊंचे मानदंड कायम किये हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सामूहिक जिम्मेदारी लेकर सामूहिक हल तलाशना होगा। इसके लिये अधिक व्यवस्थित बदलाव की जरूरत है। आप मुझे हटा सकते हैं या मुख्य कोच को या कप्तान को लेकिन यह कोई हल नहीं है। ’’ 

यह भी पढ़ें- BBL 2021-22 : ग्लेन मैक्सवेल हुए कोरोना संक्रमित, मेलबर्न स्टार्स को लगा बड़ा झटका

जाइल्स ने कहा ,‘‘ अभी दो मैच बाकी है और हम उसमें अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। इसके अलावा हमे ऐसा घरेलू ढांचा तैयार करना होगा कि वहां जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सके । अभी इसका अभाव है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement