
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तगड़ा झटका लगा है। टीम की धाकड़ ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी T20I सीरीज से बाहर हो गई हैं। पहले मैच में एश्ले गार्डनर सिर्फ 2.2 ओवर गेंदबाजी कर पाई थी। गार्डनर ऑकलैंड में खेले गए पहले T20I मैच में न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए कैच लपकने की कोशिश में खुद को चोटिल कर बैठी थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब खबर है कि गार्डनर की अंगुली में फ्रैक्चर है, जिसके चलते अब वह सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों में नहीं खेल पाएंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार, 22 मार्च को एक बयान में कहा कि सिडनी लौटने पर एश्ले गार्डनर की अंगुली का स्कैन किया जाएगा और स्पेशलिस्ट की सलाह ली जाएगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर के बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। क्वींसलैंड की 22 साल की अनकैप्ड बैटिंग ऑलराउंडर चार्ली नॉट को सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अपने अभियान का आगाज किया।
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 138 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल की बदौलत 14वें ओवर में 139 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। बेथ मूनी ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली जबकि जॉर्जिया वोल ने 31 गेंदों पर 50 रन बनाए। एलिस पैरी 3 रन बनाकर नाबाद लौटी। सीरीज का दूसरा मैच अब रविवार, 23 मार्च को और आखिरी मैच बुधवार, 26 मार्च को खेला जाएगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
ऑस्ट्रेलिया की टीम: ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
न्यूजीलैंड की टीम: सूजी बेट्स (कप्तान), ईडन कार्सन, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, फ्रैन जोनास, जेस केर, मेली केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहू।
यह भी पढ़ें:
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को T20I सीरीज के बीच लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
KKR के खिलाफ अभी तक एक भारतीय बल्लेबाज ही कर पाया ऐसा करिश्मा, अब कोहली के पास बड़ा मौका