
विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में गुजरात जाएंट्स की टीम को उनके पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने दूसरे ही मैच में शानदार वापसी करने के साथ यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में गुजरात जाएंट्स टीम की पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रही स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर का बल्ले और गेंद दोनों से कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने इस मैच में पहले जहां गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए तो वहीं बल्लेबाजी में वह 32 गेंदों में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रही। इसी के साथ एश्ले गार्डनर ने WPL के इतिहास में दीप्ति शर्मा को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
एश्ले गार्डनर WPL में ये कारनामा तीसरी बार करने में हुईं कामयाब
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ वडोदरा के मैदान पर खेले गए मुकाबले में गुजरात जाएंट्स टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद गुजरात की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने यूपी की टीम को 20 ओवर्स में सिर्फ 143 रन ही बनाने दिए। एश्ले गार्डनर ने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 39 रन देने के साथ 2 विकेट भी हासिल किए। इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने टीम के लिए मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली। गार्डनर अब WPL के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने एक मैच में 2 या उससे अधिक विकेट लेने के साथ फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है। इससे पहले ये रिकॉर्ड दीप्ति शर्मा के नाम पर था जिन्होंने 2 बार ये कारनामा किया था।
WPL में एक मैच में फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के साथ 2 या उससे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी
- एश्ले गार्डनर - 3
- दीप्ति शर्मा - 2
- हेली मैथ्यूज - 1
- एलिस केप्सी - 1
गुजरात की टीम जीत से प्वाइंट्स टेबल में पहुंची दूसरे नंबर पर
WPL 2025 में गुजरात जाएंट्स टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोल लिया है, जिसमें वह 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। अभी प्वाइंट्स टेबल में तीन मुकाबलों के बाद पहले नंबर पर डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम है जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। गुजरात जाएंट्स की टीम को WPL 2025 में अपना अगला मुकाबला 18 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें
गुजरात जायंट्स की टीम ने पहली बार किया ऐसा कमाल, WPL में बनाया खास रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से फैंस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने अचानक किया ये बड़ा ऐलान