Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'अगर KKR ने रिटेन नहीं किया तो बाकी की... '; जानें क्यों रिंकू सिंह से आशीष नेहरा ने कही ये बात

'अगर KKR ने रिटेन नहीं किया तो बाकी की... '; जानें क्यों रिंकू सिंह से आशीष नेहरा ने कही ये बात

India vs Australia: रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह ने बतौर मैच फिनिशर अपनी भूमिका को काफी बखूबी तरीके से निभाया। वहीं इस मैच के बाद आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह से आईपीएल 2024 सीजन से पहले उनसे एक बड़ी बात कही।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Nov 24, 2023 13:07 IST, Updated : Nov 24, 2023 13:07 IST
Rinku Singh And Ashish Nehra
Image Source : PTI रिंकू सिंह और आशीष नेहरा

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने जहां अर्धशतकीय पारियां खेली तो वहीं रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका को बखूबी अदा करते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। वहीं इस सीरीज के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन को लेकर भी अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसमें सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को तैयार कर रही हैं। वहीं इस मैच के बाद कॉमेंट्री टीम का हिस्सा आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के कोच आशीष नेहरा ने रिंकू के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम उन्हें रिटेन करने का फैसला जरूर करेगी।

अगर केकेआर ऐसा नहीं करेगी तो सभी टीमों के बीच रिंकू को लेकर दिखेगी होड़

रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2023 का सीजन बतौर खिलाड़ी उनके करियर को बदलने वाला साबित हुआ। इसी के दम पर वह टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट टीम का हिस्सा भी बने। जिसके बाद अभी रिंकू का बतौर फिनिशर रोल काफी शानदार देखने को मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत के बाद आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए रिंकू सिंह से कहा कि अब इन्हें किसी भी स्काउट की जरूरत नहीं है, इनको जहां पर आना है वह आ चुके हैं। इस मैदान के अंदर एक बार जब आप आ जाते हैं तो बाकी सभी लोग बाहर बैठकर आपको देखते हैं। स्काउट चाहे जो भी हो। जैसा कि अभिषेक नायर कह रहे कि केकेआर आपको छोड़ेगा नहीं। मैं उम्मीद करता हूं कि रिटेन करे, लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया तो बाकी की जो 9 टीमें हैं वो आपको ऑक्शन में नहीं छोड़ेंगी।

कोई और टीम होती तो मुझे छोड़ देती

आशीष नेहरा के साथ इस बातचीत के दौरान रिंकू सिंह ने भी आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ अपने अब तक के सफर को लेकर कहा कि साल 2018 में जब मैं केकेआर के लिए खेला था तो उस समय मुझे कुछ मौके मिले थे, लेकिन मैं उनका लाभ नहीं उठा सका। ऐसे में मुझे ये एहसास हुआ था कि अगर कोई और टीम होती हो मुझे अब तक रिलीज कर देती लेकिन केकेआर ने मुझे ना सिर्फ टीम में बरकरार रखा बल्कि उन्होंने मुझे काफी बैक भी किया।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने मिचेल मार्श की हरकत पर दिया रिएक्शन, कहा - ट्रॉफी पर पैर रखना वाकई...

ईशान किशन ने इस मामले में ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement