Highlights
- अशीष नेहरा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम के कोच बन सकते हैं
- आईपीएल 2022 में अहमदाबाद के साथ लखनऊ की टीम खेलेगी
- इस तरह आगामी सीजन में 8 की जगह 10 टीमें होगी
आईपीएल 2022 में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेगी। नई टीमों के रूप में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम की एंट्री हुई है। अब खबर है कि अहमदाबाद ने आगामी सीजन के लिए आशीष नेहरा को अपना मुख्य कोच चुनने का फैसला किया है और भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले कोच गैरी कर्स्टन इस टीम में मेंटोर की भूमिका निभाएंगे।
IND vs SA, 2nd Test, Day 1: भारत के 202 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने बनाए 1 विकेट पर 35 रन
आईपीएल के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए पीटीआई से कहा,‘‘आशीष अहमदाबाद टीम के मुख्य कोच होंगे। सोलंकी क्रिकेट निदेशक और बल्लेबाजी कोच होंगे जबकि कर्स्टन इसके मेंटोर होंगे।’’
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मोहम्मद हफीज ने मैच फिक्सिंग पर दिया बड़ा बयान
सूत्र ने कहा,‘‘अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर सकती क्योंकि ‘लेटर ऑफ इंटेट’ मिलने के बाद ही यह किया जा सकता है। अहमदाबाद टीम के आला अधिकारी इन तीनों का इंटरव्यू कर चुके हैं और इस सत्र के लिये उनका चयन हो चुका है।’’
नेहरा पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच रह चुके हैं।
(With PTI Inputs)