Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes: जैक क्रॉली का बड़ा बयान, सीरीज हारने के बाद भी काफी कुछ दांव पर लगा है

Ashes: जैक क्रॉली का बड़ा बयान, सीरीज हारने के बाद भी काफी कुछ दांव पर लगा है

गाबा टेस्ट में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से मुकाबला जीता था, वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबानों ने इंग्लिश टीम को 275 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई थी।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 02, 2022 15:20 IST
Ashes Zak Crawley big statement, even after losing the series, a lot is at stake
Image Source : GETTY IMAGES Ashes Zak Crawley big statement, even after losing the series, a lot is at stake

Highlights

  • एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला सिडनी में 5 जनवरी से खेला जाना है।
  • ऑस्ट्रेलिया पहले तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है
  • क्रॉली का कहना है कि बेशक अपने देश के लिए खेलते हुए काफी गौरव दांव पर लगा होता है

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला सिडनी में 5 जनवरी से खेला जाना है। इस सीरीज में इंग्लिश टीम पहले तीन मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है, मगर इसके बावजूद टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का कहना है कि अगले दो मैचों में भी काफी कुछ दांव पर लगा होगा।

AUS vs ENG : नेट गेंदबाज के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड का ट्रेनिंग सेशन हुआ रद्द

क्राउले ने रविवार को कहा, ‘‘बेशक अपने देश के लिए खेलते हुए काफी गौरव दांव पर लगा होता है और अगले दो मैचों में भी काफी कुछ दांव पर लगा होगा और यही कारण है कि हम सकारात्मक हैं और दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे।’’ 

गाबा टेस्ट में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से मुकाबला जीता था, वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबानों ने इंग्लिश टीम को 275 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई थी।

IND vs SA, 2nd Test Match Preview : साल की पहली सीरीज जीतने पर होगी भारतीय टीम की नजर

सीरीज का तीसरी मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। मेहमान टीम के लिए यह मैच सीरीज में उनको जीवित रखने के लिए काफी अहम था, मगर बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्हें यह मैच भी गंवाना पड़ा। इंग्लैंड यह मैच पारी और 14 रन से हारा। 

एशेज सीरीज में कोरोना विस्फोट ने भी खिलाड़ियों को काफी परेशान किया है। तीसरे मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के कैंप में इस महामारी ने दस्तक दी थी। दो स्टाफ के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी मुकाबला खेला गया था।

उम्मीद है सीरीज के चौथे मुकाबले का भी आयोजन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सफलता पूर्वक कर सकेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement