Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes: बॉक्सिंग डे टेस्ट हारने के बाद कई इंग्लिश खिलाड़ियों की होगी छुट्टी?

Ashes: बॉक्सिंग डे टेस्ट हारने के बाद कई इंग्लिश खिलाड़ियों की होगी छुट्टी?

इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रनों पर निपटाने के बाद मेजबान टीम ने 5 जनवरी से एससीजी में चौथे टेस्ट से पहले 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Reported by: IANS
Published : December 28, 2021 17:06 IST
Ashes: steve harmison feels many english player to be left...
Image Source : GETTY Ashes: steve harmison feels many english player to be left out after bocing day test heartbreak

इंग्लैंड के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को लगता है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक पारी और 14 रनों से हार के बाद कई खिलाड़ियों की छुट्टी कर जाएगी। साथ ही उन्होंने इस हार की जांच की भी मांग की है। 63 टेस्ट में 226 विकेट चटका कर इंग्लैंड को शीर्ष पर पहुंचाने वाले हार्मिसन ने मंगलवार को बीटी स्पोर्ट को बताया।

इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रनों पर निपटाने के बाद मेजबान टीम ने 5 जनवरी से एससीजी में चौथे टेस्ट से पहले 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

हार्मिसन ने कहा कि जो रूट की अगुवाई वाली टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की मांग की। मार्च 1904 के बाद से इंग्लैंड द्वारा 68 रनों का उनका सबसे कम स्कोर है।

अंबाति रायुडू का अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान, बताया और कितने साल तक खेलेंगे क्रिकेट

हार्मिसन ने ऑस्ट्रेलिया की एशेज की तैयारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए पर्याप्त रन बनाए और फिल्डिंग में भी अच्छे दिखे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail