![Ashes series did not show the thrill of India-S.Africa series - Ian Chappell](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Highlights
- साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट हारने के बाद 2-1 से सीरीज जीती
- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल को लगता है कि हाल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के दौरान भावनायें दिखायी दीं जबकि एकतरफा एशेज श्रृंखला में इनकी पूरी तरह से कमी दिखायी दी। तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच में करारी हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर इसे 2-1 से अपने नाम कर लिया।
चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ में अपने कॉलम में लिखा,‘‘दक्षिण अफ्रीका ने हैरानी भरे तरीके से भारत को पुराने जमाने की ‘डॉगफाइट’ की तरह हरा दिया जिसमें कुछ रोमांचकारी क्रिकेट शामिल था। इसमें उस तरह की काफी भावनायें शामिल थीं जो एशेज मुकाबलों के दौरान पूरी तरह से गायब थीं।’’
India Open: लक्ष्य सेन ने जीता पहला सुपर 500 खिताब
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,‘‘दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में ऐसी पिचों पर पूरी तरह गेंदबाजी का दबदबा दिखा जो शायद क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के लिये ज्यादा फायदेमंद थीं लेकिन कुछ शानदार बल्लेबाजी भी दिखायी दी।’’
इसमें दोनों टीमें पूरी श्रृंखला में एक दूसरे को चुनौती देती रहीं जबकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला पूरी तरह से एकतरफा रही।