Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग XI में उस्मान ख्वाजा को जगह नहीं मिलने से हैरान थे जो रूट

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग XI में उस्मान ख्वाजा को जगह नहीं मिलने से हैरान थे जो रूट

2019 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा ने एससीजी में चौथे टेस्ट के दोनों पारियों में शतक लगाया था।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 12, 2022 15:16 IST
Ashes, Ashes 2021-22, cricket, sports, Joe Root, Usman Khawaja, Australian team's playing XI, AUS vs
Image Source : GETTY Usman Khawaja

Highlights

  • ख्वाजा को पहले तीन एशेज टेस्ट के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था
  • 2019 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा ने एससीजी में चौथे टेस्ट के दोनों पारियों में शतक लगाया था

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार को बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इतने लंबे समय से टीम में मौका न देने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के फैसले पर हैरानी जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं और उनमें क्रिकेट की महान समझ है। ख्वाजा को पहले तीन एशेज टेस्ट के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था और इसके बाद सिडनी में मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, क्योंकि ट्रेविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

2019 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा ने एससीजी में चौथे टेस्ट के दोनों पारियों में शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें- हॉकी एशिया कप के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान, गोलकीपर सविता बनी कप्तान 

रूट ने बुधवार को सेन रेडियो के हवाले से कहा, "मैं हैरान था कि उनको सीरीज के शुरुआती मैचों में मौका नहीं दिया गया। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं।"

एससीजी में ख्वाजा की 137 और 101 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए होबार्ट में पांचवें और अंतिम टेस्ट में चयन के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है, जिसमें हेड कोरोना से ठीक होने के बाद उपलब्ध है।

हेड ने पहले तीन टेस्ट मैचों में 62 की औसत से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए हैं और ब्लंडस्टोन एरिना में सीरीज के समापन के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम के खिलाड़ियो को दी यह नसीहत

अगर चयनकर्ताओं में ख्वाजा और हेड दोनों को एकादश में शामिल किया जाता है, तो सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस, जिन्होंने केवल एक मैच में 50 से अधिक स्कोर के साथ सीरीज में केवल 30 का औसत से रन बनाए हैं। उनको बाहर बैठना पड़ सकता है।

सेन रेडियो के अनुसार, ख्वाजा ने अपने 45 टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए सात बार ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 96.8 की औसत से 484 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement