Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs AUS : पैट कमिंस ने फेंकी इतनी घातक बॉल, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

ENG vs AUS : पैट कमिंस ने फेंकी इतनी घातक बॉल, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

ENG vs AUS : इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है, जहां कांटे की टक्‍कर चल रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 19, 2023 17:14 IST, Updated : Jun 19, 2023 17:14 IST
Pat Cummins
Image Source : GETTY Pat Cummins

ENG vs AUS : दुनिया की सबसे बड़ी टेस्‍ट सीरीज एशेज इस वक्‍त चल रही है। पांच टेस्‍ट मैचों में से पहला मुकाबला अभी जारी है और चौथे दिन का खेल चल रहा है। मुकाबला करीब करीब बराबरी का है और कोई भी टीम बाजी मार सकती है। जहां एक ओर ऑस्‍ट्रेलिया टीम इंडिया को हराकर बुलंद हौंसलों के साथ मुकाबले में उतरी है, वहीं इंग्‍लैंड की टीम इस वक्‍त अपनी तेज बल्‍लेबाजी के लिए पूरी दुनिया पर कहर बरपा रही है। इस बीच मैच के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने एक ऐसी गेंद फेंक दी, जिससे इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज चारो खाने चित्‍त हो गए। ये इस खतरनाक गेंद को इस साल के एशेज की अभी तक की सबसे घातक बॉल कहा जा रहा है। 

एशेज के तहत इस वक्‍त इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला जारी 

एशेज सीरीज में आज चौथे दिन का मुकाबला हो रहा है। मैच में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और 393 रन  पर आठ विकेट के नुकसान पर पारी को घोषित कर दिया। आज की तारीख में जब टेस्‍ट में भी खूब तेजी से रन बनते हैं, कोई भी टीम 500 से कम के स्‍कोर को सुरक्षित नहीं समझती। तब इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने इतना बड़ा रिस्‍क लिया और पारी को 400 के अंदर ही डिक्‍लेयर कर दिया। इसके बाद जब इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो 386 रन ही बना सकी। ऑस्‍ट्रेलिया के पास मौका था कि वो बड़ा स्‍कोर कर इंग्‍लैंड पर दबाव बनाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उल्‍टे इंग्‍लैंड को ही बढ़त मिल गई। इसके बाद जब इंग्‍लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई तो टीम कुछ डगमगाती हुई सी नजर आई। मैच के चौथे दिन पैट कमिंस ने ओली पोप को ऐसी गेंद डाली कि वे कुछ समझ ही नहीं पाए। 

पैट कमिंस की यार्कर पर बोल्‍ड हुए ओली पोप 
दरअसल पारी का 17वां ओवर चल रहा था, जिसे लेकर आए कप्‍तान पैट कमिंस और सामने थे ओली पोप। पैट कमिंस ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यार्कर डाला। ये एक इनस्विंग यार्कर थी। इससे पहले कि स्‍पीड के हिसाब से ओली पोप का बल्‍ला नीचे आ पाता, गेंद ने उनका ऑफ स्‍टंप उखाड़ दिया। इस विकेट  कि गिरने से पूरी ऑस्‍ट्रेलियाई खेमें में जबरदस्‍त खुशी का माहौल देखा गया, सोशल मीडिया पर तो इस गेंद को इस साल के एशेज की सबसे बेहतरीन गेंद कहा जा रहा है। आउट होने से पहले ओली पोप ने 16 गेंद पर 14 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल रहे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement