Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes: कांटे के मुकाबले में इंग्लैंड की हार, बेन स्टोक्स की यादगार पारी भी नहीं दिला पाई जीत

Ashes: कांटे के मुकाबले में इंग्लैंड की हार, बेन स्टोक्स की यादगार पारी भी नहीं दिला पाई जीत

एशेज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शतक भी काम नहीं आया।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jul 02, 2023 21:45 IST, Updated : Jul 02, 2023 21:50 IST
Ashes
Image Source : PTI Ashes

Ashes 2023: एशेज के दूसरे टेस्ट में एक रोमांचक मुकाबले के बाद 43 रन से हरा दिया। इस मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम 371 रनों का पीछा कर रही थी। लेकिन इंग्लैंड की टीम सिर्फ 327 रन बना पाई। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 2-0 की लीड है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की 155 रनों की पारी भी इंग्लैंड की टीम को जीत नहीं दिला पाई।

रोमांचक मैच में इंग्लैंड की हार

371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की आधी टीम 177 रन पर ही ढेर हो गई। जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद आउट होने के साथ यह जल्द ही 193/6 हो गया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी जीत के लिए तैयार थी। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स लंबे समय तक टिके रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की शॉर्ट बॉल चाल पर छक्के और चौके लगाए। उन्होंने 214 में से 155 रन बनाकर इंग्लैंड को एक और प्रसिद्ध जीत के करीब ला दिया, लेकिन जब वह आउट हुए, तो इंग्लैंड की उम्मीदें भी उनके साथ चली गईं। जोश टॉन्ग और जेम्स एंडरसन के संघर्ष बावजूद, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान टीम को 327 रन पर समेटकर गेम अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए स्टीवन स्मिथ के 32वें शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए। इंग्लैंड ने एक अलग दृष्टिकोण के साथ ऑस्ट्रेलिया की नकल करने की कोशिश की, लेकिन बेन डकैट के 98 रन के शीर्ष स्कोरर के साथ 325 रन बनाने में सफल रहा। दूसरी पारी में, ऑस्ट्रेलिया के पास 91 की बढ़त थी और कंगारू टीम ने उस्मान ख्वाजा के 77 रन के साथ टीम ने 279 रन बनाए। 

 
371 रन का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया और चौथे दिन के अंतिम सत्र में चार विकेट लेकर उन्हें 45/4 पर धकेल दिया। लेकिन बेन स्टोक्स के साथ मिलकर बेन डकैट ने 132 रन जोड़कर मैच को आगे बढ़ाया। जॉनी बेयरस्टो रन आउट हो गए। वहीं स्टोक्स के आक्रामक रवैये के कारण मेजबान टीम कुछ ही दूरी पर थी लेकिन 43 रन से पीछे रह गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement