Highlights
- एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की होगी वापसी
- दोनों ही तेज गेंदबाज पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन का नहीं थे हिस्सा
- एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से डे नाइट, एडिलेड में खेला जाएगा
इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। एंडरसन और ब्रॉड एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे और डे नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। यह दोनों ही तेज गेंदबाज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के लिए नहीं खेले थे।
इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ''एंडरसन और ब्रॉड के प्लेइंग इलेवन में होने से हमें उनके अनुभव का फायदा मिलेगा। मुझे खुशी है की हमारे यह दोनों तेज गेंदबाज पूरी तरह वापसी के लिए तैयार है।''
यह भी पढ़ें- लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा का विराट कोहली पर आया पहला बयान
सिल्वरवुड ने कहा, ''पहले टेस्ट में नहीं खेलने के कारण ब्रॉड काफी निराश थे। वह बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनका निराश होना बनता है लेकिन बड़ी सीरीज है अभी हमारे पास और भी मौके हैं।''
आपको बात दें कि एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस टेस्ट में इंग्लैंड के इन दोनों ही गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें- Ashes 2021-22 : दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टीम का यह तेज गेंदबाज हुआ चोटिल
इस कारण टीम अब सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।