Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes: केविन पीटरसन ने की इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आलोचना

Ashes: केविन पीटरसन ने की इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आलोचना

मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम के स्पिनर नाथन लायन को पिच से अधिक उचाल के साथ टर्न मिल रही थी जिसके सामने इंग्लिश बल्लेबाज जूझते दिखाई दे रहे थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 18, 2021 18:06 IST
Ashes 2nd Test Kevin Pietersen slams England batters approach against Lyon- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ashes 2nd Test Kevin Pietersen slams England batters approach against Lyon

Highlights

  • केविन पीटरसन ने नाथन लायन के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तकनीक की आलोचना की है।
  • दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश टीम पहली पारी में 236 रनों पर सिमट गई।
  • इंग्लैंड के लिए मलान और रूट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एडिलेड में जारी दूसरे एशेज टेस्ट में अपनी टीम के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की है। मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम के स्पिनर नाथन लायन को पिच से अधिक उचाल के साथ टर्न मिल रही थी जिसके सामने इंग्लिश बल्लेबाज जूझते दिखाई दे रहे थे। पीटरसन ने नाथन लियोन के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाजों की तकनीक पर सवाल उठाए हैं।

Ashes: जेम्स एंडरसन ने जड़ा अनोखा शतक, टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बनें पहले खिलाड़ी

पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, "क्या कोई लियोन की गेंद पर मार सकता है, क्योंकि लियोन काफी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट में अपने 400 विकेट पूरे किए थे।

दिलचस्प बात यह है कि ब्रिस्बेन में साधारण प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को मौका दिया गया था, लेकिन मौजूदा एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड के पास एक भी स्पिनर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न ने फॉक्स क्रिकेट पर टिप्पणी कर पीटरसन के विचारों पर असहमती जताई है।

Ashes: डे-नाइट टेस्ट के बादशाह बने मिचेल स्टॉर्क, गुलाबी गेंद से ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन नाथन लियोन ने भले ही केवल एक विकेट लिया हो, पर उन्होंने एक छोर पर दबाव बनाए रखा और दूसरे छोर पर तेज गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसी कारण इंग्लैंड के विकेट गिरते चले गए।"

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement