तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर के रूप में एकमात्र झटका लगा। इसी के साथ कंगारुओं ने मेहमान टीम पर 282 रनों की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन के 103, डेविड वॉर्नर के 95 और स्टीव स्मिथ के 93 रनों की मदद से 473/9 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए इस दौरान बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे। इस विशाल स्कोर के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझते दिखे। मेहमान टीम के लिए डेविड मलान ने 80 और कप्तान जो रूट ने 62 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया ने 237 रनों की बढ़त के बावजूद इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया।