Highlights
- दूसरा टेस्ट शुरू होने से कुछ देर पहले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा
- एडिलेड मे खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट से ठीक पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस मैच से बाहर
- रेस्टोरेंट में उनके पास वाली टेबल पर बैठा शख्स कोविड पॉजिटिव पाया गया
पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू होने से कुछ देर पहले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। एडिलेड मे खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट से ठीक पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस मैच से बाहर हो गए हैं। दरअसल, कमिंस रेस्टोरेंस में एक कारोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि कमिंस एडिलेड के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे इस दौरान उनके पास वाली टेबल पर बैठा शख्स कोविड पॉजिटिव पाया गया है। घटना के तुरंत बाद कमिंस ने तुरंत रेस्टोरेंट छोड़ दिया और अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी। कमिंस को अब सात दिन आइसोलेशन में रहना पड़ेगा। एडिलेड टेस्ट में कमिंस की जगह माइकल नासेर को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। वहीं टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है।
ISL: मुंबई सिटी ने चेन्नई के अजेय क्रम को रोका,अंक तालिका में टॉप पर जगह मजबूत की
बता दें कि कमिंस का बाहर होना कंगारू टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। कमिंस के बाहर होने से टीम के दो बेहतरीन तेज गेंदबाज इस मैच में नहीं खेलेंगे। जोश हेजलवुड पहले ही चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके हैं।