Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes 2021-22 : मिचेल स्टार्क ने दोहराया 85 साल पुराना इतिहास, पहली ही गेंद पर विकेट लेकर मचाई सनसनी

Ashes 2021-22 : मिचेल स्टार्क ने दोहराया 85 साल पुराना इतिहास, पहली ही गेंद पर विकेट लेकर मचाई सनसनी

स्टार्क ने अपने ओवर की पहली गेंद पर ही इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स को बोल्ड कर सनसनी मचा दी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 08, 2021 13:58 IST
Ashes 2021-22, Mitchell Starc, England vs Australia, Rory Burns - India TV Hindi
Image Source : GETTY  Mitchell Starc

Highlights

  • मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज के पहले मैच के पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को बोल्ड किया
  • एशेज में सीरीज की पहली गेंद पर साल 1936 में सबसे पहले किसी गेंदबाज ने विकेट हासिल किया था
  • मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की टीम 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई

एशेज सीरीज 2021-22 का आगाज का हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबा ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकिन कमाल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया। 

दरअसल स्टार्क ने अपने ओवर की पहली गेंद पर ही इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स को बोल्ड कर सनसनी मचा दी। इतना ही उन्होंने एशेज में 85 साल पुराने इतिहास को भी दोहरा दिया। यह ना सिर्फ स्टार्क के ओवर की पहली गेंद थी बल्कि मैच और सीरीज का भी यह पहला गेंद ही था।

यह भी पढ़ें- Ashes 2021-22, AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड पहली पारी में 147 रनों पर हुआ ढ़ेर

इससे पहले एशेज में मैच की पहली गेंद पर साल 1936 में किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने विकेट लिया था। वहीं स्टार्क एशेज के इतिहास में चौथे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया है।

यही कारण है की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के कहर के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सबसे   अधिक ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं ओली पोप ने 35 रन बनाए जबकि ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद ने 25 और निचलेक्रम में क्रिस वोक्स ने 21 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- WTA Awards: विंबलडन चैंपियन ऐश बार्टी बनी डब्ल्यूटीए की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

वहीं टीम के साथ ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया जबकि तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। 

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने अपने 13.1 ओवर के स्पेल में 38 रन खर्च कर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया। मैच में स्टार्क और हेजलवुड ने दो विकेट लिए जबकि कैमरन ग्रीन ने एक विकेट हासिल की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement