Highlights
- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है
- ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक से अपनी पहली पारी को 416 रनों पर घोषित किया
- ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है
नमस्कार! इंडिया टीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट का तीसरा दिन है। इससे पहले उस्मान ख्वाजा के नौवें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट पर 416 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिये थे। 2019 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा को ट्रेविस हेड के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली थी।
उन्होंने स्टीव स्मिथ (67) के साथ शतकीय साझेदारी की और फिर ऑस्ट्रेलियाई पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। उन्होंने 206 गेंद में 137 रन की पारी खेली। इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी नयी गेंद से ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो झटके दिये। उन्होंने 101 रन देकर पांच विकेट लिये। दूसरे दिन के अंत में हसीब हमीद और जाक क्रॉली दो दो रन बनाकर खेल रहे थे।