एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5 जनवरी से खेला जाएगा। इस प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया गया है, ओली रॉबिंसन की जगह पर स्टुअर्ट ब्रॉड टीम में शामिल हुए हैं।
तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को सिडनी टेस्ट से कंधे की चोट के कारण बाहर किया गया है। रॉबिंसन फिलहाल इंग्लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन मैचों में 26 की एवरेज के साथ नौ विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ब्रॉड ने रॉबिंसन को रिप्लेस किया है।
ब्रॉड एडिलेड टेस्ट का हिस्सा थे लेकिन वे ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में नहीं खेले थे। 35 वर्षीय ब्रॉड इंग्लैंड के ऑलटाइम सेकेंड-हाइएस्ट टेस्ट विकेट-टेकर रहे हैं। उन्होंने 150 मैचों में 526 विकेट लिए हैं। उन्होंने साल 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था।
आपको बता दें कि फिलहाल इंग्लैंड इस सीरीज में 0-3 से पीछे चल रहा है। उन्होंने लगातार तीनों मैच गंवा दिए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट भी उन्होंने पारी और 14 रनों से गंवा दिया था।
IND vs SA: केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट खेलने का फॉर्मूला मिल रहा है- अश्विन
इंग्लैंड की प्लेइंग 11- हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जिमी एंडरसन।