Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ashes 2021-22: सिडनी टेस्ट से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO आए कोरोना पॉजिटिव

Ashes 2021-22: सिडनी टेस्ट से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO आए कोरोना पॉजिटिव

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने कहा, "हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने तुरंत पीसीआर टेस्ट करवाया और मेरा टेस्ट पॉजिटिव आ गया।"

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 03, 2022 9:45 IST
Ashes 2021-22: Cricket Australia CEO Nick Hockley tests...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ashes 2021-22: Cricket Australia CEO Nick Hockley tests positive for COVID-19 ahead of Sydney Test

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है। फुली वैक्सीनेटेड होने के बावजूद हॉक्ले को माइल्ड सिंप्टम्स थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, हॉक्ले किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आए हैं। न्यू साउथ वेल्स के सरकार के नियमों के तहत वे आइसोलेशन में हैं। उनका परिवार फिलहाल कोरोना नेगेटिव है।

हॉक्ले ने कहा, "हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने तुरंत पीसीआर टेस्ट करवाया और मेरा टेस्ट पॉजिटिव आ गया।"

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया की कई टीमों को कोरोना हुआ था। एशेज में भी कुछ खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और उनका परिवार संक्रमित था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कोविड पॉजिटिव आए थे जिसके बाद वे अपनी पार्टनर के साथ आइसोलेट हो गए थे। अब वे सिडनी टेस्ट का हिस्सा होंगे।

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी इसकी चपेट में आ गए थे। बिग बैश लीग के मैचों को भी इस कारण स्थगित कर दिया गया था। हॉक्ले ने वैक्सीन की जरूरत के बारे में बात की।

IND v SA: जोहान्सबर्ग में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

उन्होंने कहा, "हाल ही में हमने कुछ केस एशेज की ऑस्ट्रेलियाई टीम में और बीबीएल टीमों में देखे थे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement