भारतीय वुमेंस क्रिकेट टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 143 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्ले से जहां स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का कमाल देखने को मिला तो वहीं गेंद से डेब्यू मैच खेल रहीं आशा शोभना ने सभी को प्रभावित किया। आशा भारतीय वुमेंस टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे 33 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं हैं। वहीं डेब्यू मैच में सिर्फ 21 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल करने के बाद आशा का नाम एक खास लिस्ट में भी जुड़ गया है।
डेब्यू वनडे मैच में भारतीय वुमेंस टीम के लिए दूसरा सबसे शानदार बॉलिंग परफॉर्मेंस
आशा शोभना एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं और उनके घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद आखिरकार वनडे में उन्हें 33 साल की उम्र में भारतीय वुमेंस टीम की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आशा ने अफ्रीकी वुमेंस टीम के 4 खिलाड़ियों के विकेट अपने नाम किए जिसमें 8.4 ओवर्स की गेंदबाजी करने के साथ 2 मेडन ओवर्स फेंके और सिर्फ 21 रन दिए। आशा इसी के साथ भारतीय वुमेंस टीम की तरफ से वनडे फॉर्मेट में डेब्यू मैच में दूसरा सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने में कामयाब हुईं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर पूर्णिमा चौधरी का नाम है जिन्होंने साल 1997 में वेस्टइंडीज वुमेंस टीम के खिलाफ वनडे में डेब्यू मैच में सिर्फ 21 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए थे।
वनडे डेब्यू मैच में भारतीय वुमेंस टीम के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
पूर्णिमा चौधरी - 21 रन देकर 5 विकेट (बनाम वेस्टइंडीज, साल 1997)
आशा शोभना - 21 रन देकर 4 विकेट (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2024)
अमनजोत कौर - 31 रन देकर 4 विकेट (बनाम बांग्लादेश, साल 2023)
गौहर सुल्ताना - 9 रन देकर 3 विकेट (बनाम पाकिस्तान, साल 2008)
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद खिलाड़ी ने पूरे देश से मांगी माफी, कही ये बड़ी बात
Team India: T20 वर्ल्ड कप के बीच से 2 खिलाड़ियों का भारत लौटना पहले से ही तय, हो गया बड़ा खुलासा