Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2024 के बीच इस खिलाड़ी के खिलाफ लिया गया एक्शन, इस गलती के चलते लगा जुर्माना

WPL 2024 के बीच इस खिलाड़ी के खिलाफ लिया गया एक्शन, इस गलती के चलते लगा जुर्माना

WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के बीच दिल्ली की एक खिलाड़ी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। डब्ल्यूपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते इस खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया गया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Feb 27, 2024 11:42 IST, Updated : Feb 27, 2024 13:04 IST
Arundhati Reddy
Image Source : WPL WPL 2024 के बीच इस खिलाड़ी के खिलाफ लिया गया एक्शन

Women's Premier League 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। सीजन का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वारियर्स की टीम को 9 विकेट से हराया। लेकिन इस मैच का हिस्सा रही दिल्ली की एक खिलाड़ी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। इस खिलाड़ी पर डब्ल्यूपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

इस खिलाड़ी के खिलाफ लिया गया एक्शन

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज अरुंधति रेड्डी पर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वारियर्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान डब्ल्यूपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। अरुंधति ने डब्ल्यूपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो एक मैच के दौरान ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं या जो उनके आउट होने पर बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं।

अरुंधति रेड्डी ने की किफायती गेंदबाजी 

अरुंधति रेड्डी ने इस मैच में 3 ओवर फेंके थे। इस दौरान अरुंधति रेड्डी ने 5.33 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किया था। ये विकेट उन्होंने पूनम खेमनार का लिया था। इस विकेट के बाद ही अरुंधति रेड्डी ने डब्ल्यूपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया था। वह विकेट हासिल करने के बाद काफी एग्रेशन में जश्न मनाती नजर आईं थीं। 

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की आसान जीत 

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119 रन ही बनाए। 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट खोकर टारगेट हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शेफाली वर्मा ने 43 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान मेग लेनिंग ने 51 रनों की पारी खेली। 

ये भी पढ़ें

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा बने नंबर-1 ओपनर, दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा

बाबर के गेंदबाज ने PSL में किया ऐतिहासिक कारनामा, एक ही ओवर में झटक लिए इतने विकेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement