Thursday, June 27, 2024
Advertisement

INDW vs SAW: दूसरे वनडे मैच में इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू , 3 साल बाद खेलने को मिला इंटरनेशनल मुकाबला

INDW vs SAW: भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 27 साल की तेज गेंदबाज अरुंधती रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला है। इससे पहले उन्होंने टी20 में भारतीय वुमेंस टीम की तरफ से खेला है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: June 19, 2024 13:59 IST
Arundhati Reddy With Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : BCCI WOMEN/X अरुंधती रेड्डी और स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीकी वुमेंस टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जहां अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है तो वहीं अफ्रीकी टीम में 2 बदलाव देखने को मिले हैं। भारतीय वुमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के समय इस बात की जानकारी दी कि अरुंधती रेड्डी को वनडे में डेब्यू का मौका मिला है जिनको रेनुका सिंह की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं अफ्रीकी टीम में नादिने डी क्लार्क की जहां टीम में वापसी हुई है तो वहीं विकेटकीपर माइके डी रिडर को डेब्यू का मौका मिला है।

अरुंधती को तीन साल लंबे इंतजार के बाद मिला इंटरनेशनल मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में डेब्यू कर रही 27 साल की तेज गेंदबाज अरुंधती रेड्डी को 3 सालों के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका मिला है। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे जिसमें उन्हें आखिरी बार 2021 में खेलने का मौका मिला था। अब तक अरुंधती रेड्डी ने 26 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं। अरुंधती को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर नहीं होना पड़ा बल्कि उस समय पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे जैसे गेंदबाजों के आने से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका और फिर टीम से बाहर कर दिया गया था।

वुमेंस प्रीमियर लीग और सीनियर वुमेंस ट्रॉफी के प्रदर्शन ने कराई टीम में वापसी

अरुंधती का वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गेंद से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देते हुए सीनियर वुमेंस ट्रॉफी में 5 पारियों में 252 रन बना दिए जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी। वहीं इसके बाद वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए अरुंधती रेड्डी ने 9 मैचों में खेलते हुए 29.3 ओवर्स की गेंदबाजी की और 8 विकेट हासिल किए जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.62 का देखने को मिला था। अरुंधती के इस प्रदर्शन को देखते हुए अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑल फॉर्मेट के लिए घोषित हुई टीम में उन्हें सभी में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें

आईसीसी टी20 रैंकिंग में भयंकर बदलाव, इस खिलाड़ी ने बदल दी टेबल

टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री, इस सीरीज में किस्मत खुलने की उम्मीद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement