Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अर्शदीप सिंह ने बताया आखिरी टी20 मैच का टर्निंग पॉइंट, इस 1 विकेट ने लिख दी थी जीत की कहानी!

अर्शदीप सिंह ने बताया आखिरी टी20 मैच का टर्निंग पॉइंट, इस 1 विकेट ने लिख दी थी जीत की कहानी!

Arshdeep Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव करके टीम को जीत दिलाई।

Written By: Mohid Khan
Published on: December 04, 2023 14:49 IST
IND VS AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 5th T20I Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी20 में जीत दर्ज करके टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। ये मैच आखिरी ओवर तक चला जिसमें टीम इंडिया ने 6 रनों से बाजी मारी। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव करके टीम को जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें खुद इस मैच का टर्निंग पॉइंट बताया, जहां से ये मैच भारत के हाथों में आ गया था। 

अर्शदीप सिंह ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

अर्शदीप सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड को आउट करने के बाद उन्हें विश्वास हो गया था कि भारत पांचवा और आखिरी टी20 मैच जीत सकता है। मैथ्यू वेड का विकेट अर्शदीप सिंह ने ही मैच के आखिरी ओवर में हासिल किया था। इससे पहले उन्होंने पहले तीन ओवर में 37 रन लुटाए थे। लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में बाउंसर और यॉर्कर का अच्छा इस्तेमाल किया और टीम को जीत दिलाई। अर्शदीप ने ओवर की तीसरी गेंद पर वेड को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा कर भारत को वापसी दिलाई। उन्हें लगता है कि इससे भारत का पलड़ा भारी हो गया था।

मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान 

अर्शदीप सिंह ने मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी क्योंकि मैंने बहुत ढीली गेंदें की। अर्शदीप से पूछा गया कि जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें आखिरी ओवर करने के लिए दिया तो वह कैसा महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा कि मैं केवल यही सोच रहा था कि मेरे पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि मैं पहले ही काफी रन लुटा चुका था। सूर्या भाई ने भी यही बात कही कि देखते हैं क्या होता है। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा था कि मैं बाउंसर करके वेड के दिमाग में संदेह पैदा कर सकता हूं और जब मैंने उसका विकेट लिया तो मुझे विश्वास हो गया था कि हम मैं जीत सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव की जमकर की तारीफ 

अर्शदीप सिंह ने सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व कौशल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सूर्या भाई हमें काफी आजादी देते हैं। हम इस सीरीज में पहले बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिचों पर खेले हैं लेकिन वह कहते रहे कि जहां चुनौतियां हैं वहां अवसर भी जरूर होंगे। अर्शदीप ने कहा कि वह हमसे कहते रहे की परिणाम को लेकर चिंता मत करो और प्रक्रिया पर ध्यान दो। उन्होंने हम पर कभी दबाव नहीं बनाया। उन्होंने मुझसे कहा कि डेथ ओवरों में मैं जिस तरह की गेंदबाजी करना चाहता हूं वैसे ही करूं और वह उसका पूरा समर्थन करेंगे।

(INPUT- PTI)

ये भी पढ़ें

IND vs SA सीरीज के लिए नए कप्तान का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी

सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में कप्तानी कर हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement