Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने शाहीन अफरीदी सहित सभी को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट में पहुंचे पहले नंबर पर

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने शाहीन अफरीदी सहित सभी को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट में पहुंचे पहले नंबर पर

IND vs ENG: टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट हासिल करने के साथ एक बड़ा कमाल भी किया, जिसमें अब वह साल 2024 से अब तक टी20 इंटरनेशनल में पहले 6 ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 25, 2025 08:05 pm IST, Updated : Jan 25, 2025 08:05 pm IST
Arshdeep Singh- India TV Hindi
Image Source : AP अर्शदीप सिंह

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में पूरी तरह से सही साबित कर दिया। पहले मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह का गेंद से कमाल देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे। वहीं अब इस मुकाबले में अर्शदीप ने जैसे ही पहले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट लिया तो उन्होंने एक बड़ा कारनामा भी कर दिया जिसमें वह एक खास लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए।

अर्शदीप ने इस लिस्ट में छोड़ा शाहीन अफरीदी सहित उन गेंदबाजों को पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने जैसे ही फिल सॉल्ट को पहले ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया तो वह साल 2024 से लेकर अब तक टी20 इंटरनेशनल में पहले 6 ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अर्शदीप ने अब तक 24 विकेट इस दौरान हासिल किए तो वहीं उन्होंने कनाडा के गेंदबाज जुनैद सिद्दकी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। अर्शदीप सिंह अभी टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं, जिसमें उन्होंने ये कारनामा पिछले ही मुकाबले में किया था जब अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा था।

टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 से लेकर अब तक पहले 6 ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • अर्शदीप सिंह (भारत) - 19 विकेट
  • जुनैद सिद्दकी (कनाडा) - 18 विकेट
  • ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे) - 18 विकेट
  • नवीन उल हक (अफगानिस्तान) - 18 विकेट
  • शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) - 17 विकेट

अर्शदीप सिंह बने आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का पिछले कुछ सालों में टी20 इंटरनेशनल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें साल 2024 के लिए उन्हें आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का भी खिताब मिला है। साल 2024 में अर्शदीप सिंह ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 36 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में किए दो बड़े बदलाव, 6 महीने बाद प्लेइंग 11 में हुई इस खिलाड़ी की वापसी

IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर शिवम मावी हुए थे परेशान, बोले-हर्ट हुआ था, अब वापसी के लिए तैयार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement