T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारत के लिए एक बार फिर निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप खेलने उतरी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना फिर से अधूरा रह गया और ट्रॉफी जीतने का इंतजार भी बढ़ गया।
टीम इंडिया भले ही इस बार भी नॉकआउट में हारकर बाहर हो गई लेकिन उसके कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता। इसमें युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक ऐसे ही नाम रहे जिन्होंने काफी प्रभावित किया। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भारत की जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ अपनी छाप भी छोड़ी।
अर्शदीप को रैंकिंग में सर्वाधिक फायदा
अर्शदीप को उनके शानदार प्रदर्शन का फायदा भी खूब हुआ है। एक तरफ जहां उन्होंने टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बड़े स्तर पर फायदा हुआ है। आईसीसी की तरफ से जारी की गई एक खास लिस्ट में अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है और वह इसमें एकमात्र भारतीय हैं।
अर्शदीप वर्ल्ड कप में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
दरअसल 23 साल के अर्शदीप उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप के दौरान रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। आईसीसी के मुताबिक अर्शदीप ने गेंदबाजों की रैंकिंग में 32 स्थानों की छलांग लगाई है। वह वर्ल्ड कप से पहले जहां 54वें स्थान पर थे तो वहीं वर्ल्ड कप के बाद अब 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि अर्शदीप टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
एलेक्स हेल्स को सबसे अधिक फायदा
आईसीसी की लिस्ट पर नजर डालें तो बल्लेबाजों में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को 94 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजों नें पाकिस्तान के नसीम शाह को 79 स्थानों का फायदा हुआ है और वह अब 30वें पायदान पर काबिज हो गए हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में श्रीलंका के धनंजय डीसिल्वा को 67 स्थान का फायदा हुआ है।