Arshdeep Singh IND vs WI 4th T20: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को जीतने के लिए 179 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की बदौलत हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से शिकस्त दी और इसी के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की।
अर्शदीप सिंह ने किया कमाल
वेस्टइंडीज के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग ने शानदार शुरुआत की। ये दोनों खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही काइल मेयर्स को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद उन्होंने ब्रेंडन किंग को भी आउट किया। उन्होंने टीम इंडिया को विकेट उस समय दिलाए, जब भारत को विकेट की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी। अर्शदीप सिंह ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके।
अर्शदीप ने बनाया ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 3 विकेट झटकते ही अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20I मैचों के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट तीसरे बॉलर बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 20 विकेट झटके हैं। भारत के लिए T20I मैचों के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए हैं। उन्होंने 47 विकेट चटकाए हैं। 21 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं।
T20I के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले भारतीय बॉलर:
भुवनेश्वर कुमार- 47 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 21 विकेट
अर्शदीप सिंह- 20 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 16 विकेट
भारतीय टीम ने जीता मैच
टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 77 रन और यशस्वी जायसवाल ने 84 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें:
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की बादशाह बनी टीम इंडिया, ऐसे मिली जीत; कुछ ही मिनटों में पलटा पूरा खेल
एशिया कप से पहले अफगानिस्तान ने इस भारतीय को बनाया कोच, अपने ही टीम के खिलाफ बनाएगा रणनीति