Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में बड़ा बदलाव, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में बड़ा बदलाव, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बदल दिया गया है। अब पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप 1992 का खिताब जीत चुके एक पूर्व खिलाड़ी को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 18, 2024 17:25 IST, Updated : Nov 18, 2024 17:46 IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Image Source : ICC पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई बार ऐसे फैसले लेता है, जिससे सभी को हैरानी होती है। कुछ समय पहले ही लिमिटेड ओवर्स के कोच गैरी कस्टर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी को लिमिटेड ओवर्स का कार्यवाहक कोच बनाया, जबकि वह पहले से ही रेड बॉल के कोच थे। उनकी कोचिंग में पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। अब पीसीबी ने उनकी जगह आकिब जावेद को लिमिटेड ओवर्स का अंतरिम कोच बनाया है। जबकि गिलेस्पी टेस्ट कोच बने रहेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह ही कोच होंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक होगा कार्यकाल

पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच बने रहेंगे। आकिब अभी नेशनल टीम के सेलेक्शन कमेटी के सदस्य है। वह ये काम करना जारी रखेंगे। जब चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त हो जाएगी और उसके बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी जाएंगी। फिर पीसीबी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए भर्ती निकालेगा। 

आकिब जावेद के पास है कोचिंग का अनुभव

आकिब जावेद के पास कोचिंग का अनुभव है, जो पाकिस्तानी टीम के काम आ सकता है। वह पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के हेड कोच रह चुके हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप 1992 का खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 22 टेस्ट मैचों में 54 विकेट और 163 वनडे मुकाबलों में 182 विकेट अपने नाम किए हैं। 

जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी हैं सीरीज

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इतने मैचों की सीरीज होगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी टीम को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलनी है।  

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे मैच में भी पीटकर रचा इतिहास, टूट गया न्यूजीलैंड का बड़ा कीर्तिमान

IPL ऑक्शन के लिए पहला टेस्ट मैच छोड़ेगा ये दिग्गज, अचानक ले लिया बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement