Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, नई टीम में खेलते आएंगे नजर

टी20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, नई टीम में खेलते आएंगे नजर

Caribbean Premier League 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग की नई टीम एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने अपने डेब्यू सीजन के लिए 12 खिलाड़ियों साइन कर लिया है। जिसमें पाकिस्तान के 3 स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

Written By: Mohid Khan
Updated on: June 10, 2024 23:06 IST
Amir Imad Wasim Fakhar Zaman- India TV Hindi
Image Source : GETTY पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों की खुली किस्मत

Antigua and Barbuda Falcons Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार लीग में एक नई टीम खेलती हुई नजर आएगी। इस टीम का नाम एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स है। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने अपने डेब्यू सीजन के लिए कुछ खिलाड़ियों को साइन किया है। इसमें पाकिस्तान के 3 स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रहे हैं। 

पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों की खुली किस्मत

मोहम्मद आमिर , इमाद वसीम और फखर जमान की पाकिस्तानी तिकड़ी सीपीएल 2024 में नई फ्रेंचाइजी एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के लिए खेलेगी। बता दें, नई फ्रैंचाइजी ने तीन बार की चैंपियन जमैका तल्लावाह की जगह ली है। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने अभी तक 12 खिलाड़ियों को साइन कर लिया है। फाल्कन्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर क्रिस ग्रीन और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को भी उनके डेब्यू सीजन के लिए साइन किया है।

ड्राफ्ट के जरिए तैयार होगी पूरी टीम 

कैरेबियन प्रीमियर लीग को अब जुलाई में होने वाले सीपीएल ड्राफ्ट में पांच और खिलाड़ी लेने होंगे। बता दें, इस टीम ने वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग और फैबियन एलन के साथ-साथ 17 साल के बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू को भी अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। सीपीएल का 2024 संस्करण 28 अगस्त से 6 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें दस साल में पहली बार एंटीगुआ में मैच खेले जाएंगे। बारबाडोस, गुयाना, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद एंड टोबैगो अन्य स्थान हैं। गुयाना के प्रोविडेंस में नेशनल स्टेडियम फाइनल की मेजबानी करेगा।

एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स टीम का स्क्वॉड

इमाद वसीम, फखर जमान, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद आमिर, क्रिस ग्रीन, हेडन वॉल्श जूनियर, शमर स्प्रिंगर, केल्विन पिटमैन, ज्वेल एंड्रयू, जोशुआ जेम्स। 

ये भी पढ़ें

नाइट राइडर्स की टीम का बड़ा फैसला, अगले सीजन के लिए इन दो स्टार खिलाड़ियों को किया साइन

ICC ने वर्ल्ड कप बीच इस स्टार खिलाड़ी को दी बड़ी चेतावनी, अगली बार लिया जा सकता है बड़ा एक्शन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement