Wednesday, June 26, 2024
Advertisement

टूट गया टी20 वर्ल्ड कप में 12 साल पुराना रिकॉर्ड, अफ्रीकी गेंदबाज ने किया बड़ा कमाल

T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी विजयी अभियान जारी देखने को मिला जिसमें उन्होंने सुपर 8 के इस अहम मुकाबले में 7 रनों की करीबी जीत हासिल की। इस मैच में अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: June 22, 2024 7:49 IST
Anrich Nortje And Kagiso Rabada- India TV Hindi
Image Source : GETTY एनरिक नॉर्खिया और कगिसो रबाडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में सुपर 8 के खेले गए मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिला जिसमें अंत में अफ्रीकी टीम ने इस मैच को 7 रनों से अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल में अपने पहुंचने की स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 156 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने 2 बड़े रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तोड़ने का काम किया। नॉर्खिया का अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

ग्रीम स्वान के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को नॉर्खिया ने छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एनरिक नॉर्खिया ने अपने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 35 रन देने के साथ 1 विकेट हासिल किया, जिसमें उन्होंने हैरी ब्रूक को अहम समय पर पवेलियन भेजा था। इस विकेट को लेने के साथ नॉर्खिया ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ग्रीम स्वान के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया। नॉर्खिया अब इस टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार 16 पारियों में कम से कम एक विकेट लेने में जरूर कामयाब हुए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्रीम स्वान के नाम पर था जिन्होंने 15 पारियों में लगातार कम से एक विकेट टी20 वर्ल्ड कप में लिया था।

टी20 वर्ल्ड कप में लगातार पारियों में कम से एक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • एनरिक नॉर्खिया - 16 पारियां (साल 2021 से 2024*)
  • ग्रीम स्वान - 15 पारियां (साल 2009 से 2012 तक)
  • एडम जम्पा - 15 पारियां (साल 2021 से 2024*)
  • ईश सोढ़ी - 11 पारियां (साल 2016 से 2021 तक)

डेल स्टेन से आगे निकले एनरिक नॉर्खिया

साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक विकेट लेने के साथ डेल स्टेन को भी पीछे छोड़ने का काम किया है, जिसमें वह अब अफ्रीकी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। एनरिक नॉर्खिया के नाम अब कुल 31 विकेट हो गए हैं, वहीं डेल स्टेन ने 30 विकेट इस टूर्नामेंट में हासिल किए थे।

साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • एनरिक नॉर्खिया - 31 विकेट
  • डेल स्टेन - 30 विकेट
  • मोर्ने मोर्कल - 24 विकेट
  • कगिसो रबाडा - 24 विकेट
  • इमरान ताहिर - 18 विकेट

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा, टी20 सीरीज के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान

टीम इंडिया जीत रही मैच, लेकिन ये है टेंशन का सबब, बढ़ सकती है मुश्किल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement