India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आज 25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। वहीं इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है। इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है। इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनर्स को मौका दिया है। अब भारतीय टीम के अनिल कुंबले ने बड़ी बात कही है।
अनिल कुंबले ने कही ये बात
अनिल कुंबले ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि मेहमान टीम किस तरह से गेंदबाजी करती है। उन्होंने कहा कि इसलिए लाइन अप में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को रखा। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि मैंने निश्चित रूप से सोचा था कि जब हैरी ब्रूक अनुपलब्ध थे तो उनके पास विकेटकीपर के रूप में जॉनी बेयरस्टो के साथ जाने का विकल्प था और फिर वे एक और तेज गेंदबाज ला सकते थे। उन्होंने बेन फॉक्स को शामिल किया जिसका मतलब है कि टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ होगी। हमें नहीं पता कि बेन स्टोक्स कितनी गेंदबाजी करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन यह गेंदबाजी लाइन अप काफी कम अनुभवी है।
'स्पिनर्स के लिए चुनौतियों से भरी होगी सीरीज'
अनिल कुंबले ने कहा कि टॉम हार्टले और रेहान अहमद जैसे खिलाड़ियों के लिए सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि युवा स्पिनरों विशेषकर रेहान और हार्टले के लिए इस भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप पर दबाव बनाना एक बड़ी चुनौती होगी। कुंबले ने कहा कि मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भारत सीरीज जीतेगा। मैं सोच रहा हूं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट क्रिकेट के प्रति रवैये को देखते हुए पांच टेस्ट निश्चित रूप से नतीजे देंगे। मौसम से कोई परेशानी नहीं हुई तो पांच टेस्ट में नतीजे निकलेंगे। मैं भारत को चार और इंग्लैंड को एक जीत दर्ज करते हुए देखता हूं।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 31 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 50 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है। 50 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने भारतीय धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। भारतीय धरती पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मैच आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने किया संन्यास का ऐलान, 2012 ओलंपिक में भी जीता था मेडल