Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम था ये महाकीर्तिमान, अब इस लिस्ट में शामिल हुआ तीसरा नाम

कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम था ये महाकीर्तिमान, अब इस लिस्ट में शामिल हुआ तीसरा नाम

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन बड़ा कीर्तिमान देखने को मिला। बल्लेबाज ने सिर्फ 34 रन बनाने के साथ ही बड़ा कारनामा कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 06, 2024 23:16 IST, Updated : Dec 06, 2024 23:16 IST
Angelo Mathews - India TV Hindi
Image Source : AP एंजेलो मैथ्यूज

SA vs SL: साउथ अफ्रीका दौरे पर श्रीलंका की टीम दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। पहला टेस्ट मैच बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंका की टीम सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका की शानदार पारी की बदौलत 3 विकेट पर 242 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। निसंका 89 रन बनाकर आउट हुए। दिमुथ करूणारत्ने 20 और दिनेश चांदीमल 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिन का खेल खत्म होने पर एंजेलो मैथ्यूज 40 और कामिंदु मेंडिस 30 रन बनाकर नाबाद थे। 

पथुम निसंका शतक से चूके

दूसरे दिन के पहले सेशन में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई। इसके बाद श्रीलंका की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी करने उतरी। पथुम निसंका और दिमुथ करूणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। कगिसो रबाडा ने दिमुथ करूणारत्ने के रुप में लंका को पहला झटका दिया। इसके बाद निसंका और चांदीमल के बीच 109 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसे डेन पीटरसन ने तोड़ा। चांदीमल अपने अर्धशतक से 6 रन दूर रह गए। इसके बाद भी पथुम निसंका एक छोर पर डटे रहे और धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ने लगे लेकिन केशव महाराज ने अड़ंगा लगा दिया। केशव ने निसंका को 89 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। 

एंजेलो मैथ्यूज ने रच दिया कीर्तिमान

श्रीलंका ने 199 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए थे जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज और कामिंदु मेंडिस ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए। इस दौरान एंजेलो मौथ्यूज ने जैसे ही अपने निजी खाते में 34 रन पूरे किए तो बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। मैथ्यूज ने 34वां रन लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन का मुकाम हासिल कर लिया। ऐसा करने वाले वह श्रीलंका के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ही इस खास उपलब्धि को हासिल कर पाए थे। इस लिस्ट में अब नया नाम मैथ्यूज का जुड़ गया है। 

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

  • कुमार संगकारा-12400
  • महेला जयवर्धने- 11814
  • एंजेलो मैथ्यूज- 8000

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement