Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पंजाब के खिलाफ 3 विकेट चटकाते ही आंद्रे रसेल रचेंगे इतिहास, T20 क्रिकेट में कर देंगे ये बड़ा करिश्मा

पंजाब के खिलाफ 3 विकेट चटकाते ही आंद्रे रसेल रचेंगे इतिहास, T20 क्रिकेट में कर देंगे ये बड़ा करिश्मा

PBKS vs KKR: IPL 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में अगर केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल 3 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में एक बड़ा करिश्मा कर देंगे।

Written By: Govind Singh
Published : May 08, 2023 12:32 IST, Updated : May 08, 2023 12:32 IST
KKR Team
Image Source : AP KKR Team

KKR vs PBKS: IPL 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद खास है। दोनों टीमें के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। IPL 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 7वें नंबर पर हैं। वहीं, केकेआर की टीम 8वें स्थान पर मौजूद है। इस मैच में अगर केकेआर के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल तीन विकेट हासिल करते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे। 

आंद्रे रसेल कर सकते हैं कमाल 

पंजाब किंग्स के खिलाफ अगर केकेआर के स्टार ऑलराउंडर अगर तीन विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 446 टी20 मैचों में 397 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए वह तीसरे ऐसे बॉलर बनेंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज: 

1. ड्वेन ब्रावो- 615 विकेट

2. राशिद खान- 546 विकेट
3. सुनील नरेन- 485 विकेट
4. इमरान ताहिर- 469 विकेट
5. शाकिब अल हसन- 451 विकेट
6. वबहाव रियाज- 413 विकेट
7. आंद्रे रसेल- 397 विकेट

KKR को जिताए कई मैच 

आंद्रे रसेल साल 2012 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर केकेआर की टीम को कई मैच जिताए हैं। आईपीएल के 108 मैचों में उन्होंने 2201 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 96 विकेट भी हासिल किए हैं, लेकिन आईपीएल 2023 में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में अभी तक 10 मैचों में 166 रन और 7 विकेट चटकाए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement