IPL 2023 का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब इसी बीच केकेआर की टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसका एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर चला गया है।
मैदान से बाहर गया ये खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आंद्रे रसेल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट हासिल किए थे। लेकिन फिर उन्हें बीच मैदान पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी वजह से वह मैदान से बाहर चले गए। वह फिजियो के सहारे मैदान पर बाहर गए। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। अब उनका मैदान पर वापस आना मुश्किल लग रहा है।
रसेल ने जिताए कई मैच
आंद्रे रसेल का मैदान के बाहर जाना केकेआर की टीम के लिए किसी संकट से कम नहीं है। रसेल बेहतरीन गेंदबाजी के साथ कातिलाना गेंदबाजी में भी माहिर हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पहले भी अपने दम पर केकेआर की टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने आईपीएल के 101 मैचों में 2071 रन बनाए हैं। वहीं, 91 विकेट हासिल किए हैं।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज, एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।