Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Andre Russell: 6,6,6,6,6,6...आंद्रे रसेल ने 6 गेंद पर जड़े 6 छक्के, KKR के ऑलराउंडर ने 300 के स्ट्राइक रेट से ठोके 72 रन; देखें Video

Andre Russell: 6,6,6,6,6,6...आंद्रे रसेल ने 6 गेंद पर जड़े 6 छक्के, KKR के ऑलराउंडर ने 300 के स्ट्राइक रेट से ठोके 72 रन; देखें Video

Andre Russell: आंद्रे रसेल ने 24 गेंदों पर 72 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 28, 2022 16:53 IST, Updated : Aug 28, 2022 16:53 IST
आंद्रे रसेल
Image Source : TWITTER आंद्रे रसेल

Highlights

  • आंद्रे रसेल ने 6ixty लीग के मैच में लगातार 6 गेंदों पर लगाए छह छक्के
  • 24 गेदों पर केकेआर के ऑलराउंडर ने ठोके 72 रन
  • ट्रिनबैगो नाइराइडर्स ने सेंट किट्स को 3 रनों से हराया

Andre Russell: वेस्टइंडीज और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने द सिक्सटी टूर्नामेंट (The 6ixty Tournament) में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा है। उन्होंने अपनी टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के खिलाफ के खिलाफ 24 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 300 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में रसेल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। इसी बीच उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर भी 6 छक्के जड़े।

इस मैच में आंद्रे रसेल ने एक ओवर में छह छक्के नहीं लगाए। लेकिन बैक टू बैक ओवर में उन्होंने लगातार अपनी पारी की छह गेंदों पर छह छक्के ठोके। दरअसल हुआ ये कि पहले रसेल ने गेंदबाज डोमिनिक ड्रेक्स के खिलाफ उनके ओवर की आखिरी 4 गेंद पर 4 छक्के लगाए। फिर अगले ओवर में उन्होंने जॉन रस जगेसर के ओवर की अपनी पहली 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर अपनी पारी की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े। रसेल ने लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर मैदान पर अलग ही माहौल बना दिया।

बेहद रोमांचक हुआ मुकाबला

आपको बता दें कि यह देखने को मिला द सिक्सटी टूर्नामेंट के 9वें मैच में जहां रसेल की 24 गेंदों पर तूफानी 72 रन की पारी के दम पर ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाए। जिसके बाद ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम 10 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन तक ही पहुंची। इस रोमांचक मुकाबले में इस तरह से ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स  की टीम ने 3 रन के करीबी अंतर से जीत अपने नाम की।

AUS vs ZIM: ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को पहले मैच में हराया, वॉर्नर के अर्धशतक के बाद मैक्सवेल की तूफानी पारी

रसेल के T20 करियर पर एक नजर

आंद्रे रसेल के अलग ओवरऑल टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 418 मुकाबले खेलते हुए 7057 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.7 का रहा है और स्ट्राइक रेट 169.47 का है। उनका सर्वोच्च टी20 स्कोर 121 रन नाबाद है। हालांकि 67 टी20 इंटरनेशनल में रसेल महज 741 रन ही बना पाए हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं और कई अहम मौकों पर विकेट भी लेते हैं। उनके नाम 418 टी20 में 375 विकेट दर्ज हैं। जिसमें 39 इंटरनेशनल विकेट भी शामिल हैं। आईपीएल में रसेल ने 98 मैचों में 2035 रन बनाए हैं और 89 विकेट झटके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement