Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आंद्रे रसेल का बड़ा कारनामा, ड्वेन ब्रावो के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी

आंद्रे रसेल का बड़ा कारनामा, ड्वेन ब्रावो के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी

T20 World Cup: वेस्टइंडीज की टीम का अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेले गए 2 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में युगांडा को 134 रनों से मात दी। वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी एक खास रिकॉर्ड में ड्वेन ब्रावो की बराबरी की।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 09, 2024 14:00 IST, Updated : Jun 09, 2024 14:00 IST
Andre Russell
Image Source : AP आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज की टीम ने युगांडा के खिलाफ मुकाबले में जहां अपने टी20 इंटरनेशनल की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत हासिल की तो वहीं इस मैच में विंडीज टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी इस मैच में पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब हुए। रसेल ने इस मुकाबले में बल्ले से जहां 17 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 30 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में भी वह अपना कमाल दिखाने में कामयाब हुए और 1 विकेट हासिल किया। रसेल ने इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया और वह वेस्टइंडीज के 11वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में हजार रन पूरे किए हैं।

ब्रावो के बाद ऐसा करने वाले रसेल बने दूसरे खिलाड़ी

आंद्रे रसेल ने जहां टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे किए तो वहीं वह 50 विकेटों का आंकड़ा पहले ही पूरा कर चुके थे। इसी के साथ रसेल अब वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में ड्वेन ब्रावो के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया है। रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मामले में 13वें खिलाड़ी बने हैं। रसेल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 77 मैचों में खेलते हुए 22.73 के औसत से कुल 1000 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं और 23 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उसमें रसेल ने 32.62 के औसत से कुल 52 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका एक मैच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट था।

वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत की दर्ज

युगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज की 134 रनों से जीत टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के अंतर के मामले में दूसरी सबसे जीत है। इस मामले में पहले नंबर पर साल 2007 में श्रीलंका और केन्या का मुकाबला है जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 172 रनों के बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम किया था। वहीं इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज और युगांडा के हुआ मुकाबला आ गया है।

टी20 वर्ल्ड कप में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत

श्रीलंका - 172 रन (बनाम केन्या, साल 2007)

वेस्टइंडीज - 134 रन (बनाम युगांडा, साल 2024)

अफगानिस्तान - 130 रन (बनाम स्कॉटलैंड, साल 2021)

साउथ अफ्रीका - 130 रन (बनाम स्कॉटलैंड, साल 2009)

अफगानिस्तान - 125 रन (बनाम युगांडा, साल 2024)

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक विकेट लेते ही अर्शदीप करेंगे कमाल, इरफान पठान को छोड़ेंगे पीछे?

इमाद वसीम के फिट होते ही Playing 11 में हो सकता है बदलाव, पाकिस्तानी टीम में इस प्लेयर पर लटकी तलवार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement