Andre Russell T20 Cricket Wickets: आंद्रे रसेल विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी में माहिर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने मैच में 3 विकेट हासिल किए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टी20 क्रिकेट के महारथी लासिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में रसेल ने शानदार गेंदबाजी की और सभी का दिल जीत लिया।
रसेल ने बनाया ये रिकॉर्ड
आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2.1 ओवर में में 3 विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लासिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। रसेल ने नाम टी20 क्रिकेट में अब 440 मैचों में 393 विकेट हो गए हैं। वहीं, मलिंगा ने टी20 क्रिकेट में 390 विकेट हासिल किए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
ड्वेन ब्रावो-615 विकेट
राशिद खान-536 विकेट
सुनील नरेन-484 विकेट
इमरान ताहिर-469 विकेट
शाकिब अल हसन-451 विकेट
वहाब रियाज- 413 विकेट
आंद्रे रसेल-393 विकेट
लासिथ मलिंगा- 390 विकेट
सोहेल तनवीर-389 विकेट
केकेआर को जिताए कई मैच
आंद्रे रसेल दुनिया की ज्यादातर टी20 लीग्स में खेलते हैं। साल 2012 से ही वह आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 101 मैचों में 2071 रन बनाए हैं। वहीं, 91 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में रसेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा है। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 177.62 रहा है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने अपने दम पर केकेआर को कई मैच जिताए हैं।